78 वीं जन्म जयंती पर याद किए गए अजीत जोगी
नवीन जोगी निवास में स्व अजीत जोगी को जोगी परिवार ने दी पुष्पांजलि
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 29 अप्रैल 2024। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक ने कहा राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री, क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के संस्थापक स्वर्गीय अजीत जोगी के 78 वीं जन्म जयंती के अवसर पर आज सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास के सामने नवीन जोगी निवास में आज जोगी परिवार ने स्वर्गीय अजीत जोगी को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित किया गया। इस दौरान स्व जोगी के साथ लंबे समय से जुड़े और उनके साथ काम करने वाले नेताओं ने उन्हें याद किए और भावुक हुए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्टी प्रमुख डॉ रेणु जोगी पार्टी के अध्यक्ष अमित जोगी, महामंत्री महेश देवांगन, मुख्य प्रवक्ता भगवानू नायक, संजीव अग्रवाल, रायपुर जिला अध्यक्ष संदीप यदु, गजेंद्र देवांगन, प्रदीप साहू, रवि चंद्रवंशी, शमसुल आलम, धनेश देवांगन, गौरव तिवारी, अंकुर जायसवाल, अंकित मिश्रा आदि उपस्थित रहे।