धारदार हथियार से बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या...इलाके में फैली सनसनी
बालोद/ छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम कोरगुडा में हत्या का मामला सामने आया है, यहां धारदार हथियार से एक बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. वृद्ध की लाश खेत में खून से लथपथ मिली है. लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं. मामला बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम कोरगुडा का है.
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान कोरगुडा गांव के ही फगवा राम के नाम से हुई है. मृतक के गले में धारदार हथियार से हमला की गई हैं। बुजुर्ग के हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना मिलते ही एडीशनल एसपी अशोक जोशी, बालोद थाना प्रभारी रविशंकर पांडे सहित बालोद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर शव को पीएमक के लिए भेजकर आगे की जांच और कार्रवाई में जुट गई हैं।