गोरेगांव स्कूल में न्योता भोज का आयोजन
उत्तम साहू
नगरी- शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला गोरेगांव में आज 1 अप्रैल 2024 को श्रीमती धनेश्वरी अटलखांम उप सरपंच गोरेगांव के द्वारा अपने सुपुत्र प्रदीप अटलखांम के जन्म दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं को न्योता भोजन कराया गया, शाला परिवार गोरेगांव की ओर से भोजन दाता अटलखाम परिवार को संस्था के प्रधान पाठक के पी साहू,चुलेश्वरी पायल शिक्षक राकेश कुमार कोसरिया, चंद्रप्रभा साहू रूपवती पटेल ने ढेर सारी बधाई शुभकामनाएं दिए है।