बैसाखी का पर्व बड़े उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया

 

बैसाखी का पर्व बड़े उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया


उत्तम साहू 

नगरी/ सिक्ख एवं सिंधी समाज के द्वारा नगर में बैसाखी पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया, इस अवसर पर सिक्ख एवं सिंध समाज के संगत द्वारा सुबह 10:30 बजे से शबद कीर्तन किया गया तत्पश्चात गुरु का आम लंगर वितरण किया गया l जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रसादीय ग्रहण किया इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा नगरी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, बताते चलें कि मूल रूप से बैसाखी का त्योहार, दसवें सिख गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह ने 1699 में खालसा पंथ की नींव रखी थी। उसी दिन खालसा पंथ का गठन किया गया था और तब से पूरे विश्व के सिख समुदाय के लोगों द्वारा इसे बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। पवित्र बैसाखी पर्व के अवसर पर समाज सेवी श्री गोलू सोनी द्वारा गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा नगरी के लिए कुलर की सेवा प्रदान की समाज के सभी लोगों ने उन्हें बधाई प्रेषित की,

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अनिल वाधवानी ने सभी नगर वासियों को बैसाखी पर्व की बधाई प्रेषित कीl

कार्यक्रम में ज्ञानी श्री हैप्पी सिंह जी सुरजीत सिंह खनूजा कोमल पंजाबी ममता मोटवानी ज्योति खनूजा रणदीप खनूजा प्रेमचंद वाधवानी का विशेष योगदान रहा। साथ ही गुरु के लंगर सेवा में विक्की खनूजा जसपाल सिंह खनूजा उमंग खनूजा जगजीत खनूजा जयदीप खनूजा प्रेम वाधवानी बलजीत छाबड़ा अमरजीत सिंह भाटिया रनजीत खनूजा गोलू वाधवानी शंकर पंजाबी राकेश नारंग सुरेश नारंग रमेश टहलवानी गिरधर टहरवानी दयाल टहलवानी राजकुमार टहलवानी विनय नारंग साथ साथ ही सिक्ख एवम सिंधी समाज के संगत ने उपस्थिति देकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त कीl

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !