साहू समाज के वार्षिक सम्मेलन में हुए शामिल मुख्यमंत्री

  साहू समाज के वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री..साहू समाज ने किया भव्य स्वागत 

 पूरे देश में साहू समाज का गौरवशाली इतिहास और विशिष्ट पहचान है..सीएम विष्णुदेव साय 

 मुख्यमंत्री बनने के बाद नगरी में प्रथम आगमन 



उत्तम साहू.. दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी/ डोंगरडुला में आयोजित तहसील स्तरीय साहू समाज के वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुए, इस दौरान साहू समाज के द्वारा सीएम का भव्य रूप से स्वागत अभिनंदन किया गया,मुख्यमंत्री ने संत माता कर्मा की तैल चित्र पर फूल गूलाल से पूजा अर्चना कर महासभा का विधीवत शुभारंभ किये तत्पश्चात मुख्यमंत्री श्री साय ने साहू समाज के लोगों को परिश्रमी बताते हुए कहा कि अब प्रदेश में साहू समाज की गौरवशाली इतिहास के साथ ही विशिष्ट पहचान है। यह समाज अपने सामर्थ्य से निरंतर प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, सीएम ने साहू समाज के वार्षिक महाअधिवेश की आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी,

उल्लेखनीय है कि साहू समाज का‌ यह अधिवेशन प्रति वर्ष अलग अलग परिक्षेत्र में मनाया जाता है, इस वर्ष राजपुर परिक्षेत्र के अंतर्गत डोंगरडुला में आयोजित किया गया है, सामाजिक परंपरानुसार अधिवेशन से पहले भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें समाज की महिलाओं ने अपने सिर पर कलश लेकर भक्त माता कर्मा राजीव लोचन की जय दानवीर भामाशाह की जय साहू समाज की जयकारे के साथ गांव की गलियों में भ्रमण करते हुए आयोजन स्थल पहुंचे जहांपर शोभा यात्रा का समापन किया गया,

             महासभा का प्रथम सोपान 

अधिवेशन के प्रथम सोपान के मुख्य अतिथि माननीय श्री विष्णु देव साय अध्यक्षता पुनीत राम साहू तहसील साहू समाज नगरी, विशेष अतिथियों में सिहावा विधायक अंबिका मरकाम,सहदेव राम साहू जी,डोमार सिंह साहू, भुवनेश्वर प्रसाद साहू ,धनीराम साहू ,फुलेश्वरी ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत डोंगरडूला,डॉक्टर बी एस साहू सहित, बाहर से आए हुए वरिष्ठ समाजिक अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया, तत्पश्चात उद्बोधन की कड़ी में विधायक अंबिका मरकाम को आमंत्रित किया गया श्रीमती मरकाम ने अपनी उद्बोधन में कहा कि साहू समाज का एक अलग ही पहचान है,साहू समाज एक वृहद और बड़ा समाज है जो अन्य समाजों के लिए प्रेरणा के केंद्र बिंदु है एक बड़े भाई के समान सभी समाजों को एक साथ लेकर चला है और सदा ही सामाजिक एकता का परिचय साहू समाज ने दिया है 

   ‌ ‌       महासभा का द्वितीय सोपान 

अधिवेशन के द्वितीय सोपान के मुख्य अतिथि अवनेंद्र साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ धमतरी,अध्यक्षता पुनीत राम साहू अध्यक्ष तहसील साहू समाज नगरी सिहावा कामता प्रसाद साहू, अध्यक्ष तहसील साहू समाज भखारा, गजेन्द्र साहू अध्यक्ष तहसील साहू समाज विश्रामपुरी, रोहित कुमार साहू अध्यक्ष साहू समाज धमतरी, केकेती साहू अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ धमतरी एवं समाज के प्रमुख पदाधिकारी कार्यक्रम की विशेष अतिथि थे कार्यक्रम में सभी ने अपने-अपने उद्बोधन में समाज की एकता मजबूती संगठन और परंपरा को बचाए रखने पर बल देते हुए अधिवेशन संपन्न हुआ,




कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगरी कार्यकारिणी और परसापानी के पदाधिकारी,सचिव सुभाषचंद्र साहू,उपाध्यक्ष अनराज साहू, कौशल देवी साहू, कोषाध्यक्ष सखाराम साहू,सहसचिव पेमन साहू, लवकुमार साहू, अंकेक्षक टिकेश्वर साहू, काजू रामसाहू, बलदेव राम साहू पेमन साहू संचालक मंडल अध्यक्ष बृजलाल साहू सचिव भारत लाल साहू मीडिया प्रभारी नारद साहू युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनुरूध्द साहू,अरुण किरण साहू महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेश्वरी साहू उपाध्यक्ष सुलोचना देवी साहू सचिन कमला देवी साहू परिक्षेत्रीय अध्यक्ष सीता देवी साहू एवं नौ परिक्षेत्रिय के अध्यक्ष और 80 गांव से आए हुए बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !