सरपंच सचिव ने पंचायत में किया लाखों का भ्रष्टाचार..जांच में हुआ खुलासा..रिकवरी का आदेश

 सरपंच सचिव ने पंचायत में किया लाखों का भ्रष्टाचार..जांच में खुलासा..रिकवरी का आदेश 

सूचना के अधिकार से मिले दस्तावेज से हुआ खुलासा..मामला मगरलोड के ग्राम पंचायत सरगी का 



उत्तम साहू 

धमतरी/ मगरलोड- ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने ग्रामीण विकास की परिकल्पना के लिए सत्ता का विकेंद्रीकरण कर पंचायती राज अधिनियम लागू किया गया है, लेकिन अक्सर देखा जा रहा है कि विकास के नाम पर पंचायत के कुछ जनप्रतिनिधि गांव गांव में होने वाले विकास को दीमक की तरह नोचने में लगे हैं, ग्राम विकास के नाम पर केंद्र और राज्य सरकार पंचायत को राशि तो दे रही है लेकिन उस राशि का उपयोग सही तरीके से नहीं हो रहा है और राशि को भी सरपंच सचिव मिलकर हजम करने में लगे हैं, इसका निरीक्षण करने वाला कोई नहीं है।

आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पंचायत स्तर पर किये जाने वाले कार्यों में जमीनी स्तर पर अधिकारी किस तरह से निरीक्षण कर रहे हैं, इसका उदाहरण मगरलोड ब्लाक के ग्राम पंचायत सरगी में देखने को मिला है जहां सरपंच और सचिव ग्राम विकास के लिए मिले राशि को फर्जी बिल के जरिए राशि का बंदरबांट कर लिया हैं, सरपंच सचिव अपने पद का दुरुपयोग करते हुए जेब भरने में लगे हुए है। मामले का खुलासा सूचना के अधिकार के तहत मिले अभिलेख से उजागर हुआ है। बता दें कि जमीनी स्तर पर कार्य हुआ ही नहीं है और फर्जी बिल लगा कर राशि हजम कर लिया गया है,पत्रकार उत्तम साहू के द्वारा इस फर्जीवाड़ा का खुलासा करते हुए, इसकी शिकायत उच्च स्तर पर किया गया था, जिस पर जिला पंचायत के द्वारा जांच कमेटी गठित कर पूरे मामले की जांच किया गया है, जांच में शिकायत सही पाए जाने पर सरपंच और सचिव से 1लाख 26 हजार रुपए रिकवरी करने का आदेश किया गया है।














#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !