स्कूली बच्चों के सुरक्षा को लेकर प्रशासन गंभीर,परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा किया गया स्कूल वाहनों की चेकिंग

0

 


स्कूली बच्चों के सुरक्षा को लेकर प्रशासन गंभीर,परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा किया गया स्कूल वाहनों की चेकिंग

स्कूल बस चालक परिचालकों को यातायात नियमों की दी गई जानकारी एवं कराया गया स्वास्थ्य परीक्षण


उत्तम साहू 

धमतरी/ स्कूल बसों से हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए स्कूली बच्चों के सुरक्षा को लेकर कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी एवं पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशानुसार डीएसपी. ट्रैफिक श्री मणिशंकर चन्द्रा, यातायात पुलिस,परिवहन विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से जिला में संचालित धमतरी के मॉडल स्कूल, सर्वोदय स्कूल, विद्याकुंज एवं कुरूद के केपीएस स्कूल, स०शि०सं० स्कूल के कुल 30 से अधिक बसों की चेकिंग की गई।

चेकिंग के दौरान माननीय सुप्रीम कोर्ट के गाईड लाईन के अनुसार आपातकालीन दरवाजा, फर्स्ट एड बाक्स, अग्निशमन यंत्र, जीपीएस ट्रेकर, सीसीटीवी कैमरा, स्पीड गवर्नर आदि का बारिकी से निरीक्षण कर चालक परिचालकों का स्वास्थय परीक्षण कराया गया। स्वास्थय परीक्षण के दौरान जिन चालकों के आँख की रौशनी में कमी उच्च रक्तचाप की समस्या से ग्रसित होने पर जिला अस्पताल में उपचार हेतु उपस्थित होने निर्देशित किया गया। 

निरीक्षण उपरांत डीएसपी. ट्रैफिक श्री मणिशंकर चन्द्रा के द्वारा स्कूल वाहन चालक एवं परिचालकों को यातायात नियमों के जानकारी देते हुए ओव्हर स्पीड से वाहन न चलाने, बड़ी वाहनों को ओव्हरटेक न करें, शराब सेवन कर वाहन न चलाऐं, बच्चों को उतारने चढ़ाने के दौरान वाहन को किनारे कर सुरक्षित उतारने-चढ़ाने, बच्चों के बसों में बैठने के बाद मुख्य गेट एवं खिड़कियों के शीशा बंद कराने, बस चालू करने से पहले बस के आगे पीछे निरीक्षण कर ले की कोई बच्चा बस के आगे-पीछे नही है, सुनिश्चित कर ही बस आगे बढ़ानें, बसों के कागजात साथ रखें, समय-समय पर वाहन का फिटनेश, परमिट, बीमा, प्रदूषण की जॉच कराते रहें, वाहन चालन के दौरान वाहन चालक निर्धारित वर्दी में रहें, स्कूल आने-जाने के समय कोई समस्या होने पर तत्काल स्कूल संचालक, पुलिस को सूचना देने बताकर यातायात नियमों का पालन करने समझाईश दिया गया।

उक्त निरीक्षण के दौरान डीएसपी. ट्रैफिक श्री मणिशंकर चन्द्रा,यातायात से उनि.श्री खेमराज साहू, सउनि. श्री चन्द्रशेखर देवांगन, प्रआर. श्री चमन सिंह,आर. श्री धर्मेन्द्र जांगड़े, श्री डोमन सिन्हा, श्री जीवन साहू, श्री संतोष साहू परिवहन विभाग से परिवहन अधिकारी श्री अब्दुल मुजाहिद,श्री कमलेश नागवंशी, श्री तरूण साहू, श्री बलराम यदु, सैनिक श्री हीरालाल, स्वास्थय विभाग से चिकित्साधिकारी डॉ० श्री मोह० अहमद, श्री राकेश कुमार साहू नेत्र सहायक अधिकारी, श्री नागेन्द्र कुमार साहू नेत्र सहायक अधिकारी, श्री नोमनारायण सिन्हा, श्री महेन्द्र देवांगन, श्री अगस्त कामड़े उपस्थित रहें।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !