लकड़बग्घे के हमले से शिक्षक घायल .. घटना गणेश घाट सिहावा का
उत्तम साहू
नगरी/ घटना सिहावा के गणेश घाट के पास की बताई जा रही है, मंगलवार की शाम सिहावा निवासी शिक्षक दिनेश निषाद अपने साथी के साथ गणेश घाट के तरफ टहलने निकले थे, उसी दौरान लकड़बग्घा पहाड़ी के तरफ से आया और शिक्षक के हाथ में हमला कर दिया,इस दौरान शिक्षक और उसके साथी ने किसी तरह लकड़बग्घा को भगाया और अपनी जान बचाई…
बता दें मंगलवार की शाम करीब 7 बजे शिक्षक अपने एक साथी के साथ गणेश घाट के पास बैठे थे, उसी समय पहाड़ी के तरफ से जख्मी हालत में एक लकड़बग्घा आया और शिक्षक के बाएं हाथ को काट दिया, जिसके बाद घायल को नगरी सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां पांच से सात टाका लगा है, और फिलहाल हालात ठीक है,उपचार के बाद शिक्षक को अस्पताल से छुट्टी दे गई है,और उसकी स्थिति बेहतर बताई जा रही है।