रामनवमी शोभायात्रा के मद्देनजर धमतरी पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था...शहर के चौक,सहित मार्ग में लगाया गया है पर्याप्त पुलिस बल

 



रामनवमी शोभायात्रा के मद्देनजर धमतरी पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था...शहर के चौक,सहित मार्ग में लगाया गया है पर्याप्त पुलिस बल

शोभायात्रा के दौरान सादे कपड़ो में भी पुलिस असमाजिक तत्वों पर रखेगी नजर 

तीसरी आंख-सीसीटीवी एवं ड्रोन के माध्यम से भी शोभा यात्रा के दौरान रखी जायेगी नजर


उत्तम साहू/ दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/  कल राम नवमी के अवसर पर निकलने वाली भगवान राम के शोभायात्रा पर विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कलेक्टर नम्रता गांधी एवं पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न शोभायात्रा, जुलूस निकालने के मार्गों का निरीक्षण कर शोभायात्रा के दौरान आवागमन को सुलभ बनाने सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श करते हुए रामनवमी की तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। साथ ही शोभायात्रा हेतु निर्धारित मार्गों में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

 सुरक्षा के दृष्टिकोण से संबंधित अधिकारियों को शोभायात्रा मार्ग में पड़ने वाले पेड़ों के डालियों,अव्यवस्थित बिजली के तारों आदि को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सभी जगहों पर दण्डाधिकारी और पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में तैनात किया गया। शोभायात्रा के आगे एवं  पीछे एवं अलग-अलग सेक्टर में पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मार्गों के दुकानों के सीसीटीवी कैमरों को एवं अन्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है एवं ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी शोभायात्रा की निगरानी की जाएगी।

 शोभा यात्रा के दौरान प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक रहेंगे, साथ ही सहायतार्थ अधिकारी डीएसपी सुश्री नेहा पवार डीएसपी. श्रीमती रागिनी मिश्रा, डीएसपी यातायात मणिशंकर चंद्रा, डीएसपी श्री भावेश साव,डीएसपी. परि. विंकेश्वरी पिंदे, रक्षित निरीक्षक श्री दीपक शर्मा एवं थाना प्रभारियों,साईबर टीम, यातायात पुलिस,सादे कपड़ो, सहित अधिक संख्या में पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !