कर्राघाटी स्कूल के बच्चों को न्योता भोज कराया गया
उत्तम साहू
नगरी/ केन्द्र प्रवर्तित प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत राज्य के सभी स्कूल अवधि में बच्चों को गर्म पका भोजन उपलब्ध कराया जाता है। इसी कड़ी में विकास खंड नगरी के कर्राघाटी में आज प्राथमिक /माध्यमिक विद्यालय में विशेष पोषक आहार के रूप में भोजन के साथ केला,अंगूर,सेवफल परोसा गया जिससे बच्चे काफी खुश नजर आए, इस न्योता भोज का आयोजन मुकुंदपुर के सरपंच राजेश कोर्राम के द्वारा किया गया न्योता भोज कराने पर शाला परिवार ने सरपंच को धन्यवाद दिया है,
बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य के स्कूलों में "न्यौता भोजन" के नाम से योजना लागू किया गया है। न्यौता भोजन की अवधारणा एक सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है। यह विभिन्न त्यौहारों, अवसरों जैसे वर्षगांठ, जन्मदिन, विवाह एवं राष्ट्रीय पर्व आदि पर बड़ी संख्या में लोगों को भोजन प्रदान करने की भारतीय परम्परा पर आधारित है। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने इस योजना की अच्छी पैकेजिंग की है।