गैलेक्सी इंग्लिश मीडियम स्कूल मगरलोड की छात्रा कुमारी चांद टांडे ने शाला परिवार और परिजनों को किया गौरवान्वित
उत्तम साहू
धमतरी/मगरलोड/ गैलेक्सी इंग्लिश मीडियम स्कूल मगरलोड के कक्षा 6 वीं पढ़ाई करने वाली होनहार छात्रा कुमारी चांद टांडे, पिता कैलाश टांडे ने एग्जाम में 82% अंक लाकर शाला परिवार के साथ माता पिता सहित परिजनों को गौरवान्वित किया है, बता दें कि छात्रा चांद टांडे इस स्कूल की नियमित विद्यार्थी है उन्होंने केजी वन से लेकर अभी तक हर वर्ष सभी कक्षाओं में लगातार फर्स्ट डिवीजन से पास होती आ रही है। बच्ची से चर्चा करने पर उन्होंने जिज्ञासा वश कहा कि वह आगे चलकर खूब पढ़ाई-लिखाई करेगी और राजस्व अधिकारी बन कर जनता की सेवा करना चाहती है, छात्रा की इस सफलता पर शाला परिवार और शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं,