सेक्स रैकेट का भंडाफोड़..पुलिस अधिकारी और कथित पत्रकार पर लगे गम्भीर आरोप..

  सेक्स रैकेट का भंडाफोड़..पुलिस अधिकारी और कथित पत्रकार पर लगे गम्भीर आरोप.. 

ब्लेकमेल कर लाखों रुपए की वसूली करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार दो फरार..जानिए पूरा मामला 




बलौदाबाजार/ देह व्यापार के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए देह व्यापार में संलिप्त लोगो को पकड़ा है..इसके साथ ही देह व्यापार के भंडाफोड़ कार्यवाही से जिले हड़़कम्प मच गया है. यह कारोबार कुछ ऐसे लोगो के सह पर चल रहा था,जिसका खुलासा अब खुद जिले की पुलिस भी करने से कतरा रही है..और ऐसा लाज़िमी भी है..

विश्वस्त सूत्र बता रहे है कि इस गोरखधंधे से पुलिस के हांथ भी रंगे हुए है..इस रैकेट का पर्दाफाश होने के बाद अब साफ हो गया है कि तत्कालीन एसडीओपी जो अब एडिशनल एसपी प्रमोट हो चुके है..इसके साथ ही तत्कालीन थानेदार, हवलदार की भी संलिप्तता इस मामले में पायी गई है..इतना ही नही कथित पत्रकार की भूमिका भी इस मामले को और संजीदा बना दिया है.पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि मामले की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है..और जो भी दोषी पाए जाते है..उनके विरुद्ध कार्यवाही होगी..

पूरा मामला बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली के अपराध क्र. 250/2024 धारा 384,389,34 भादवि के प्रकरण की जांच में पीड़ित पक्ष के लोगों से विस्तृत पूछताछ की गई है, जिसमें यह तथ्य सामने आया कि मुख्य सरगना शिरीष पांडे, मंजूलता फेकर, मोंटी उर्फ प्रत्यूष मरैया, दुर्गा टंडन, महान मिश्रा व अन्य आरोपियों द्वारा महिलाओं को पीड़ितों के घर में भेजा जाता था तथा उसके पश्चात पीड़ितों द्वारा बिना कोई अपराध किये, उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर, दबावपूर्वक, अपराधिक षड्यंत्र करते हुए, मोटी रकम उगाही की जाती थी। ऐसे मामले के संज्ञान में आने पर जांच तस्दीक़ कर अपराध पंजीबद्ध करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर के मार्गदर्शन में विवेचना कार्यवाही में लिया गया था..प्रकरण में अब तक 04 आरोपियों को पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ पर बलौदाबाजार शहर में भयादोहन कर लाखों रुपए की वसूली करने वाले एक गिरोह का भांडाफोड़ किया गया है। इस गिरोह का मुख्य सरगना व मास्टर माइंड शिरीष पांडे एवं पुष्पमाला फेकर है, जो कि अभी फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !