तहसील स्तरीय आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज का वार्षिक महासभा संपन्न..

 तहसील स्तरीय आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज का वार्षिक महासभा संपन्न..


उत्तम साहू 

नगरी। आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज तहसील नगरी की वार्षिक महासभा 28 अप्रेल को फरसियां के महामाया मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिहावा विधायक अम्बिका मरकाम थीं। अध्यक्षता समाज के तहसील अध्यक्ष छेद प्रसाद कौशिल ने की। विशेष अतिथि के रूप में समाज के जिला अध्यक्ष माधव ठाकुर, जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, जिला उपाध्यक्ष अरविन्द नेताम, धमतरी अध्यक्ष जयपाल ठाकुर, मगरलोड अध्यक्ष नारायण ध्रुव,फरसियां सरपंच मीना देवी शाण्डिल्य, सांकरा सरपंच शशि ध्रुव,तुला राम ओटी,गजरु राम मरकाम तथा धनसिंह नेताम उपस्थित थे। मुख्य अतिथि श्रीमती मरकाम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाजिक महासभा औपचारिक मिलन समारोह है जहां चुने हुए शब्दों पर रणनीति व विचारों पर मंथन होता है।हम इसके माध्यम से समाज के प्रति समता और समर्पण को प्रकट करते हैं। उन्होंने महिलाओं एवं युवतियों की खासी उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज लड़कियां शिक्षा के क्षेत्र में लड़कों से आगे हैं । लड़कियां पढ़ लिखकर विकास गढ़ रही। लड़कों के कम पढ़े-लिखे होने के कारण रिश्ता तय करने में से काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने लड़कों को पढ़ाई के लिए प्रेरित भी किया तथा व्यवसाय के क्षेत्र में क़दम रखने का सुझाव भी दिया। जिला अध्यक्ष माधव ठाकुर ने पूरे जिला में सामाजिक व्यवस्था को तालमेल के साथ संचालित करने के लिए एक जिला एक नियमावली का सुझाव दिया। धमतरी अध्यक्ष जयपाल ठाकुर ने भी प्रेरक उद्बोधन प्रस्तुत किया।

नगरी के युवा व्यवसायी संजय नेताम ने युवाओं के केरियर से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा निर्देश व मार्गदर्शन दिया।जिसकी काफी प्रशंसा हुई। समाज सेवी गलाब सिंह ध्रुव नगरी,टीकम गंगेश खड़पथरा,नूतन कुंजाम नगरी, नरेश छेदैहा नगरी , श्रीमती कुंती ठाकुर नगरी,भुषण मरकाम चर्रा,बला राम नेताम गढ़डोंगरी,मेहत्तर मरई करैहा,गजरू राम मरकाम अमाली,हरि राम छेदैहा मैनपुर, बुधन्तीन नेताम नगरी तथा अनीता ध्रुव सांकरा को उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। महासभा के प्रमुख विषयों में युवाओं को रोजगार, शिक्षा,समाज की रुढ़ीजन्य प्रथा का संरक्षण, सामाजिक नियमावली का वितरण,आय व्यय की जानकारी,जटील समाजिक 

प्रकरणों का निराकरण शामिल था। रातभर चले इस महासभा की सम्पूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी उपक्षेत्र फरसियां को दी गई थी। कार्यक्रम का संचालन हुलास सुर्याकर तथा आभार प्रदर्शन महासचिव नरेश छेदैहा ने किया।इस अवसर पर लोकेश मरकाम, भांवत राम ध्रुव, सुरेश ध्रुव ,टीकम गंगेश,माखन ध्रुव सुरेंद्र राज ध्रुव,सुरेंद्र ध्रुव , परसादी राम चंद्रवंशी,मधूलाल सुर्याकर,महेंद्र कुमार नेताओं, बुधियारिन बाई ध्रुव, रामस्वरूप सामरथ,अमोल ध्रुव, हीरालाल पडोटी, सुरेंद्र सोरी, चिंता राम मण्डावी, सीता राम नेताम, सियाराम नेताम,चमरू राम ध्रुव, जागेश्वर ध्रुव, अमरसिंह मरकाम, केदारनाथ मण्डावी,रामप्रीत ध्रुव,ईश्वर ध्रूव, मंगतू राम नेताम,नारद ध्रुव,अवध राम मरकाम, धनराज ध्रुव,सोनेंद्र ध्रुव,संत नेताम,नीलू छेदैहा, नरसिंह मरकाम,पुरन नेताम, हीरा सिंह मरकाम, मदन मण्डावी,कांता कुंजाम,स्कंद ध्रुव , युवराज ध्रुव,के अलावा समाजिक जन बड़ी संख्या् में उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !