डीएसपी.ट्रैफिक ने मानवता का परिचय देकर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल

 


डीएसपी.ट्रैफिक ने मानवता का परिचय देकर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल

यातायात पुलिस द्वारा सड़क में पड़े मलबे को राहगीरों के सहयोग से मार्ग से हटाकर किया किनारे



उत्तम साहू

धमतरी/ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में डीएसपी. ट्रैफिक एवं यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने सुगम यातायात व्यवस्था बनाने यातायात पुलिस के द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 12.04.24 के रात्रि करीबन 09:00 बजे ट्रैफिक डीएसपी.श्री मणिशंकर चन्द्रा द्वारा शहर भ्रमण कर यातायात व्यवस्थित किया जा रहा था कि इसी दरमियान घटना स्थल अर्जुनी चौक के पास ग्राम कोड़ेबोड़ निवासी बसंत गुप्ता अपने मोटर सायकल से धमतरी से कोड़ेबोड़ की ओर जा रहा था कि पूर्व में घटित दुर्घटना से क्षतिग्रस्त डिवाईडर के रोड में पड़े मलबे से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गया था, जिसे उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चन्द्रा द्वारा मानवता का परिचय देते हुए तत्काल अपनी वाहन से घायल व्यक्ति को उपचार हेतु जिला अस्पताल धमतरी भेजा गया तथा सड़क में पड़े मलबा के कारण पुनः दुर्घटना न हो इसलिए स्वयं राहगीरों के सहयोग से मलबे को मार्ग से हटाकर रोड किनारे किया गया।

यातायात पुलिस आमजन से अपील करती है, कि सफर के दौरान कोई भी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति मिलने पर उनका यथासंभव मदद पहुंचाते हुए 108 एम्बुलेंश एवं 100 नंबर में काल कर अवगत कराते हुए मानवता का परिचय देवे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !