अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को भखारा पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी से16 पौवा देशी व अंग्रेजी शराब एवं 20 लीटर 880 मिली लीटर महुआ शराब जब्त
उत्तम साहू
धमतरी/ दिनांक 29.04.24 को मुखबिर से भगाया पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम रामपुर किकेट मैदान गौठान के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिकी करने ले जा रहा है कि सूचना पर हमराह स्टॉफ एवं गवाहन के मुखबिर के बताये स्थान में जाकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में अवैध रूप से शराब रखे पाये जाने पर नाम पता पूछने पर अपना नाम अवध राम नेताम पिता स्व० प्रेमलाल नेताम उम्र 55 वर्ष साकिन रामपुर से देशी प्लेन शराब 07 नग पौवा, देशी मशाला शराब 03 नग पौवा एवं 06 नग गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब प्रत्येक में 180 180 एमएल एवं 03 पीले रंग के प्लास्टिक जरिकेन प्रत्येक में 06-06 लीटर हाथ भटठी से बना महुआ शराब कुल जुमला 20 लीटर 880 मिली लीटर कीमती 3480/- रूपये रखे मिला।
आरोपी अवध राम नेताम पिता स्व० प्रेमलाल नेताम उम्र 55 वर्ष साकिन रामपुर थाना भखारा, जिला धमतरी (छ.ग.) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक लेखराम ठाकुर, प्रआर.राम सिंह साहू,अश्वनी बंजारे,आरक्षक हरिशंकर सिन्हा, खुमान लाल साहू, मिथलेश खापर्डे, गोपाल साहू एवं महिला आरक्षक भारती साहू का विशेष योगदान रहा।