चोरी के मोटर सायकल को बेचने के फिराक में ग्राहक तलाशते रंगेहाथ पकड़ा गया..बड़ी करेली चौकी पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

 


चोरी के मोटर सायकल को बेचने के फिराक में ग्राहक तलाशते रंगेहाथ पकड़ा गया..बड़ी करेली चौकी पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी से चोरी की मोटर सायकल बरामद कर धारा 457,380 भादवि. के तहत की गई कार्यवाही 


उत्तम साहू 

धमतरी/ मगरलोड -संक्षिप्त विवरण प्रार्थी हीरालाल साहू पिता गौकरण साहू उम्र 26 वर्ष साकिन पुराना अस्पताल पारा करेलीबडी चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराचा कि मोटर सायकल CG04 HS 3845 को घर के आंगन में खड़ा कर दिनांक 02.04.2024 को रात्रि लगभग 11/00 बजे प्रार्थी खाना खाकर सो गया था सुबह उठकर देखा तो उसका मोटर सायकल होण्डा सी०बी० साईन कमांक CG04HS3845 पुरानी इस्तेमाली किमती 45,000/- रूपये को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी के लिखित रिपोर्ट पर अप०क० 129/24 धारा 457,380 भादवि. के तहत अपराध पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 विवेचना के दौरान प्रकरण में संदेह के आधार पर संदेही नारायण यादव पिता सीताराम यादव उम्र 27 वर्ष साकिन करेली बडी चौकी करेलीबड़ी थाना मगरलोड जिला धमतरी को अभिरक्षा में लेकर चौकी करेली बडी लाया गया संदेही से गंभीरता पूर्वक पूछताछ करने पर उक्त मो०सा० क० CG04HS3845 को प्रार्थी के आगन से चूरा कर अपने घर ले जाकर अपने घर मे रखना कबूलने पर आरोपी का मेमोरेण्डम कथन तैयार कर आरोपी के निशानदेही पर उक्त मोटर सायकल को जब्त कर कब्जे में लिया गया एवं आरोपी के द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार का कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी करेली बड़ी उनि.अजय सिंह प्रआर.मेघराज निषाद,आर.यशवंत लहरी,रितेश साहू,खोमेश्वर दास,विश्वजीत वर्मा का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !