आप नेता संजय सिंह जेल से निकले...कहा ये संघर्ष का समय है
बाहर आते ही सबसे पहले CM केजरीवाल की पत्नी से करेंगे मुलाकात
दिल्ली/ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह छह महीने तिहाड़ जेल में बिताने के बाद आज बाहर आ गए है. एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत प्रदान की थी. बाहर आते ही संजय सिंह सबसे पहले अरविंद केजरीवाल के आवास पर जाकर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल से मिलेंगे.
बता दे कोर्ट के आदेश की कॉपी जेल पहुंचने के बाद सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए आज संजय सिंह की रिहाई हुई. आज ही संजय सिंह अस्पताल से वापस तिहाड़ जेल पहुंचे हैं. सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने प्रवर्तन निदेशालय से पूछा था कि संजय सिंह 6 महीने से जेल में हैं और उनके पास कोई पैसा भी नहीं मिला. ईडी संजय सिंह को हिरासत में क्यों रखना चाहती है? संजय सिंह के वकील ने कोर्ट को बताया था कि कभी चार्जशीट में बतौर आरोपी उनका नाम नहीं लिया गया.
संजय सिंह को पहले जेल नंबर 2 में रखा गया था, लेकिन हाल ही में उन्हें जेल नंबर 5 में स्थानांतरित कर दिया गया था. इसी मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल नंबर एक में बंद हैं, जबकि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के. कविता महिला जेल की जेल नंबर 6 में हैं।