जैन समाज की शोभा यात्रा का पार्षद ने किया स्वागत
उत्तम साहू
नगरी/ भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर जैन समाज द्वारा जैन मंदिर रावण भाटा में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, इस दरम्यान यात्रा नगर के महावीर चौक वीर स्तंभ के पास पहुंचने पर वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद पूनम बलजीत छाबड़ा ने शोभा यात्रा का स्वागत ने किया पूर्व पार्षद बलजीत छाबड़ा ने जैन समाज के वरिष्ठ अनिल छाजेड़ को शाल व श्रीफल भेंट कर महावीर जयंती की बधाई दी समाज द्वारा वार्ड में बने वीर स्तंभ में ध्वजा चढ़ाकर वीर स्तंभ की पूजा अर्चना की गई पार्षद पूनम बलजीत छाबड़ा ने समाज जनों को अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश देने वाले भगवान महावीर स्वामी की जयंती की बधाई दी तथा बताएं कि वर्तमान समय में यही एक मार्ग है जिसमें विश्व शांति के लक्ष्य को परिलक्षित किया जा सकता है।