थाना रूद्री एवं थाना मगरलोड छेत्र में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वाले चार आरोपियों पर कार्यवाही

 

 

थाना रूद्री एवं थाना मगरलोड छेत्र में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वाले चार आरोपियों पर कार्यवाही

चारों आरोपियों के कब्जे से 105 लीटर महुआ शराब बिक्री रकम नगद 200/- रूपये कुल 21000/-रूपये किया गया जब्त 


उत्तम साहू 

धमतरी - पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव को शांतिपूर्ण,निर्विघ्न एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने,असामाजिक गतिविधियों व अवैध शराब बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने लगातार अभियान चलाने के सख्त निर्देश दिये गए हैं, इसी तारतम्य में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध रूप से शराब रखने की मुखबीर सूचना मिलने पर रुद्री पुलिस एवं मगरलोड पुलिस द्वारा त्वरित सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

           थाना रूद्री की कार्यवाही

 मुखबिर की सूचना पर शकरवारा तालाब के नीचे अवैध रूप से आम जगह पर हाथ भठ्ठी का बना कच्ची महुआ शराब बिक्री करने के उद्देश्य से आरोपी रामरतन कमार पिता मेहत्तर कमार उम्र 44 वर्ष साकिन शकरवारा गोड़पारा थाना रूद्री के कब्जे से 30 लीटर एंव धरम सिंग कमार पिता लक्ष्मण कमार उम्र 23 वर्श साकिन झुंझराकसा थाना नगरी जिला धमतरी के कब्जे से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल 50 लीटर जुमला किमती 10,000/रूपये गवाहों के समक्ष जब्त कर आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। 

           थाना मगरलोड की कार्यवाही

(01) मगरलोड पुलिस को पेट्रोलिंग के दरम्यान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम बोरसी में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहा है की सूचना के आधार पर तत्काल रेड कार्रवाही की गई,जहां पर शराब खरीद रहे लोग पुलिस को देख कर भाग गए,शराब बेचने वाले व्यक्ति पकड़ा गया जिसका नाम पूछने पर अपना नाम संतोष कुमार साहू निवास बोरसी का रहने वाला बताया।आरोपी के पास से 35 लीटर देशी महुआ शराब कीमती 7000/- रुपये एवं बिक्री रकम 200/- रुपये नगदी जब्त किया गया।मगरलोड पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है

(02) मगरलोड पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिला ग्राम कोरगांव नाला पुल के नीचे अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखी है। के सूचना के आधार पर उक्त स्थान पर रेड कार्रवाही की गई,जहा एक महिला को पकड़ा गया जिसका नाम पूछने पर अपना नाम संगीता कमार निवासी कोरगांव का रहने वाला बताया। वही आरोपीया के पास से 20 लीटर देशी महुआ शराब कीमती 4000/- को जब्त किया गया एवं आरोपिया के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

उक्त कार्यवाही में संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रूद्री परि.उप पुलिस अधीक्षक सुश्री विंकेश्वरी पिंदे,प्रआर.संतेर सोरी,गिरधारी निषाद, थाना मगरलोड से सउनि.धनी राम नेताम,प्रआर.वीरेंद्र चंद्राकर,आर.संदीप पाण्डे, विमल पटेल,म.आर. लता साहू, साइबर सेल प्रभारी सन्नी दुबे, प्रआर. लोकेश नेताम,देवेंद्र राजपूत,आर. योगेश नाग, युवराज ठाकुर,फनेश साहू,विरेंद्र सोनकर,विकास द्विवेदी का विशेष योगदान रहा है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !