यातायात पुलिस द्वारा रत्नाबांधा चौक,गुण्डरदेही मार्ग के गढ्‌डे को गिट्टी से भरवाकर किया गया समतल

 


 यातायात पुलिस द्वारा रत्नाबांधा चौक,गुण्डरदेही मार्ग के गढ्‌डे को गिट्टी से भरवाकर किया गया समतल



उत्तम साहू 

धमतरी/ पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के दिशानिर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणीशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, निर्बाध यातायात व्यवस्था बनाने के लिए यातायात पुलिस निरंतर कार्य कर रही है। जिससे शहर के आमजनों को दुर्घटना रहित यातायात मिल सके। शहर में विगत दो-तीन दिनों से मौसम बदला हुआ है, जिसके कारण बीच-बीच में बारिश हो रही है। बारिश के कारण मार्ग में हुए गढ्डे में बारिश का पानी रूकने से वाहन चालको को गढ्डे का पता नही चलने से गढ्डें में वाहन चले जाने से दुर्घटना घटित हो जाती है।


 रत्नाबांधा चौक में ड्यूटी के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणिशंकर चन्द्रा की नजर गुण्डरदही मार्ग में हुये गढ्डे पर पड़ने से गढ्डें के कारण दुर्घटना की संभावना को देखते हुए तत्काल मौके पर ही मजदुर बुलाकर गढ्डें को गिट्टी से भरवाकर मार्ग को समलत कराया गया। सड़क दुर्घटना से बचाव हेतू यातायात पुलिस आमजन वाहन चालकों से अपील करती है, कि बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट के ओव्हरस्पीड से वाहन न चलाये, यातायात नियमों का पालन कर यातायात पुलिस का सहयोग करें।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !