मोटर सायकल में बिक्री हेतु शराब ले जाते दो आरोपियों के विरुद्ध भखारा पुलिस की कार्यवाही

 


ग्राम डोमा की ओर

मोटर सायकल में बिक्री हेतु शराब ले जाते दो आरोपियों के विरुद्ध भखारा पुलिस की कार्यवाही

आरोपी से 40 पौवा देशी प्लेन एवं 20 पौवा मसाला शराब सहित कुल जुमला कीमती 55800/- रूपये जप्त किया जब्त



उत्तम साहू 

धमतरी/ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा असामाजिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने एवं उनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गए थे।

जिसके परिपालन में थाना भखारा क्षेत्र के ग्राम में डोमा की ओर अवैध रुप से शराब बिक्री करने मोटर सायकल ले जाने की सूचना पर थाना भखारा द्वारा टीम बनाकर भेजी गई थी जहां पर शराब रेड की कार्यवाही कि गई। जहां शीतराम सोनवानी एवं चन्द्रहास सोनवानी नाम का व्यक्ति अपने मौटर सायकल एच एफ डीलक्स में अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु परिवहन कर रहे थे जिसको हमराह स्टॉफ एवं गवाहों के समक्ष आरोपी शीतराम सोनवानी पिता खोरबाहरा राम एवं चन्द्रहास सोनवानी पिता खोरबाहरा राम से पूछताछ कर उनके मोटरसायकल सी.जी.05 AP-2915 में रखे अवैध शराब 40 पौवा प्लेन शराब एवं 20 पौवा मसाला शराब कुल 60 पौवा प्रत्येक पौवा में 180-180 एमएल भरी हुई है,जिसका कोई कागजात नहीं होने से आरोपी के कब्जे से 40 पौवा प्लेन शराब कीमती 3200/- रूपये एवं 20 पौवा मसाला किमती 2200/- रुपये,प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो एच एफ कीमती 50,000/- रूपये जुमला 55800/- रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त कर मौके पर आरोपी के विरूद्ध थाना भखारा में अपराध क्र.65/24 पंजीबद्ध कर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत् गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

उक्त रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी भखारा निरी.लेखराम ठाकुर प्रधान आर.शेखर सिन्हा,आर.हरिशंकर, मिथलेश खापर्डे सहित भखारा थाना के पुलिस स्टॉफ शामिल थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !