अवैध शराब पर विशेष अभियान चलाकर 12 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

 


अवैध शराब पर विशेष अभियान चलाकर 12 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार 

आरोपियों के कब्जे से 340 लीटर महुआ शराब कीमत 68000/रुपये जब्त कर 50 क्विंटल महुआ लाहान किया गया नष्ट

12 आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर,न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया


उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/ भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम कोपेडीह में अवैध रूप से कच्छी महुआ शराब बनाकर बिक्री कर रहे आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एवं जिला पुलिस द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर संयुक्त रेड की कार्यवाही की गई।जहां पर 12 आरोपियों से अलग अलग कुल सात प्रकरण दर्ज कर कुल 340 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 68,000/- रुपये को जब्त किया गया है एवं लाखों के लगभग 50 क्विंटल महुआ लाहान नष्ट किया गया एवं महुआ शराब बनाने के सामानों को नष्ट किया गया है।

आरोपीगण (01) कार्तिक राम बंजारे पिता झाड़ू राम बंजारे उम्र 42 वर्ष, साकिन कॉपेडीह

(02) दुकालू पिता समारु बंजारे, उम्र 65 वर्ष, जाती सतनामी, साकिन कोपेडीह

(03) चंद्रकुमार बंजारे पिता दुकालू बंजारे, उम्र 37 वर्ष, जाति सतनामी, साकिन कॉपेडीह

(04) खिलेश्वर चन्देल पिता बिसनाथ चन्देल उम्र 28 वर्ष साकिन कोपेडीह से 25 लीटर 

(05) अनिता गायकवाड़ पति बलराम गायकवाड़ उम्र 32 वर्ष साकीन कोपेडीह 

(06) मोहिनी बंजारे पति ललित बंजारे उम्र 26 वर्ष साकीन कोपेडीह 

(07) जितेंद्र कुमार बंजारे पिता स्वर्गीय दशरथ राम बंजारे उम्र 26 वर्ष,साकीन कोपेडीह 

(08) हेमा चतुर्वेदी पति स्वर्गीय बलराम चतुर्वेदी,38 वर्ष,उम्र साकीन जरवाय,थाना रानीतरई,जिला दुर्ग, हॉल कोपेडीह 

(09) उत्तम चंदेल पिता स्वर्गीय मटारू चंदेल उम्र 60 वर्ष साकीन कोपेडीह

(10) लोकेश्वर चंदेल पिता उत्तरा चंदेल उम्र 19 वर्ष साकीन रनचिरई थाना रनचिरई,जिला बालोद हॉल कोपेडीह

(11) कुमारी बाई चंदेल पति मोहन चंदेल उम्र 33 वर्ष साकिन कोपेडीह

(12) दसरी बाई बंजारे पति स्वर्गीय तिहारू राम बंजारे उम्र 70 वर्ष साकीन कोपेडीह

12 आरोपियों के विरुद्ध थाना भखारा एवं आबकारी विभाग द्वारा धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध, किया जाकर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में जिला पुलिस एवं आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम सहित प्रशासन की टीम भी उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !