गोरेगांव स्कूल में 20 से 29 मई तक समर कैंप का आयोजन

0

 गोरेगांव स्कूल में 20 से 29 मई तक समर कैंप का आयोजन 

उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी - समीपस्थ शासकीय प्राथमिक.माध्यमिक शाला गोरेगांव में ग्रीष्मकालीन अवकाश में बच्चों की शिक्षा और सीखने के स्तर को बनाए रखना तथा उनकी शिक्षा गुणवत्ता में वृद्धि करने के उद्देश्य से प्राथमिक.माध्यमिक शाला में विगत 20 मई से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है,इस समर कैंप में बच्चों को उनके इच्छानुसार कार्य कराया जा रहा है, जैसे चित्रकारी, रंगोली पेंटिंग कहानी पठन, रचनात्मक लेखन ,चित्रों में रंग भरना,अंको का जादू,शब्द पहेली क्विज प्रतियोगिता आदि कार्यों के माध्यम से उनके शिक्षा के स्तर में वृद्धि करने का कार्य किया जा रहा है। 


कार्यक्रम का आयोजन प्रधान पाठक के पी साहू,चुलेश्वरी पायल शिक्षक चंद्रप्रभा साहू, राकेश कुमार कोसरिया, रूपवती पटेल,एपीएफ शिक्षक सायंती सरकार के द्वारा पालकों को आमंत्रित कर बच्चों को मार्गदर्शन भी कर रहे हैं। डिगेश्वर अटल खांम सहायक प्रध्यापक के द्वारा समर कैंप का अवलोकन किया गया। सभी बच्चों को इस दौरान अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से बिस्कुट एवं ग्लूकोन डी दिया जा रहा है। इस समर कैंप के आयोजन से कौशल प्रसाद साहू प्रधान पाठक माध्यमिक शाला गोरेगांव का मानना है ,कि आयोजन से निश्चित रूप से बच्चों को लाभ होगा और अपनी आगामी कक्षा के लिए तैयारी भी होगा। छोटे-छोटे बच्चों को खिलौने और वर्ण, नंबर ,शब्द कार्ड कट आउट आदि के द्वारा अंको का ज्ञान ,शब्दों का ज्ञान कराया जा रहा है। इसके साथ ही विभिन्न खेलकूद सिखाया जा रहा है। आज समर कैंप के छठवें दिवस पर सभी बच्चों को दिल्ली सफारी बाल फिल्म दिखया गया। इस फिल्म में वन्य जीव एवं वनों को कैसे सुरक्षित रखा जाए बताया गया है। इसके साथ ही विविध गतिविधियों के साथ समर कैंप का कार्य प्रगति पर है। जो 29 मई तक सतत चलेगा।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !