देमार के पेट्रोल पंप में तोड़ फोड़ कर 30 हजार चोरी कर भागने वाले आरोपी गिरफ्तार,अर्जुनी पुलिस एवं सायबर टीम की संयुक्त कार्यवाही

0

 


देमार के पेट्रोल पंप में तोड़ फोड़ कर 30 हजार चोरी कर भागने वाले आरोपी गिरफ्तार,अर्जुनी पुलिस एवं सायबर टीम की संयुक्त कार्यवाही

आरोपियों के विरुद्ध थाना अर्जुनी में धारा 457,380, 427,34 भादवि. के तहत किया गया है अपराध पंजीबद्ध

उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/ दिनांक 17/05/24 की रात्रि में श्री फ्यूल्स पिपरछेड़ी देमार पेट्रोल पंप में वाहन क्रमांक CG 04 ND 4342 के चालक तथा उनके साथियों के द्वारा तोड़फोड़ कर गल्ला में रखे 30000/- रुपए को चोरी कर भाग गए थे। जिसकी प्रार्थी पंप मालिक दिनेश कुमार की रिपोर्ट पर अप. क्र. 168/24धारा 457,380,427,34 भादवि. के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी अर्जुनी एवं सायबर टीम द्वारा आरोपियों की त्वरित पतासाजी कार्यवाही करते हुए,सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया साथ ही मिलकर घटना में प्रयुक्त वाहन के संबंध में पतासाजी किया गया, जो वाहन को गौरव दास मानिकपुरी के कब्जे से जब्त कर पुछताछ किया गया,जिसने बताया कि उक्त वाहन टाटा नेक्सान को आरोपी हेमंत पांडेय पिता अशोक पांडेय उम्र 24 वर्ष निवासी स्टेशन पारा एम एम फन सिटी रायपुर जाएंगे करके मांग कर ले गया था।

 आरोपी हेमंत पांडे को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर बताया कि, इनके साथी रोशन यादव, साहिल वाल्मीकि, रवि नायक उर्फ भूरी,आकाश उर्फ बाबू के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिए है। एक विधि से संघर्षरत बालक भी इनके साथ में था। चोरी की रकम रवि नायक तथा आकाश के पास है जो अभी दोनो फरार है,उन आरोपियों की पतासाजी की जा रही है,उन आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर ली जायेगी। 

तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। एवं विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया जा रहा है।

*गिरफ्तार आरोपीगण*:-

01 हेमन्त पांडे पिता अशोक पाण्डे उम्र 24 वर्ष स्टेशन पारा औद्योगिक वार्ड धमतरी, 02 रोशन यादव पिता दीनदयाल यादव 24 वर्ष स्टेशन पारा धमतरी 03 साहिल वाल्मीकि पिता मोहन वाल्मीकि 19 वर्ष पोस्ट ऑफिस वार्ड धमतरी तीनों थाना धमतरी जिला धमतरी (छ.ग.)

 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री राजेश मरई,उनि.एल. एस.मंडलेश्वर,प्रआर.विजय बैरागी,आर.खेमु हिरवानी एवं सायबर प्रभारी निरी.सन्नी दुबे, प्रआर.देवेंद्र राजपूत,आर.आनंद कटकवार, योगेश नाग,विरेंद्र सोनकर का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !