देश के टॉप 70 कवियों में राजिम के नूतन लाल साहू का नाम शुमार
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
राजिम/ हिंदुस्तान के टॉप 70 कवियों में राजिम के नूतन लाल साहू का नाम शामिल किया गया है। ग्राम आमाचानी जिला धमतरी निवासी नूतन लाल साहू ने लगातार समसामयिक विषयों पर लगातार कविताओं पर कलम चलाने का कार्य कर रहे हैं। इनकी कविताएं देश प्रदेश के साथ ही विदेश में भी बहुतायत संख्या में पढ़ी जा रही है। श्री साहू ने एक मुलाकात के दौरान बताया कि उन्होंने अपनी कविताओं के जरिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण सुरक्षा, बूढ़े मां-बाप की सेवा करना, संस्कार एवं संस्कृति, एकता एवं अनुशासन तथा सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने प्रतिदिन एक कविताएं पाठकों के नाम प्रेषित किया जा रहा है। इन्होंने आगे कहा कि साहित्य समाज का दर्पण है। इसलिए सही एवं अच्छी बात तथा समाज सुधार का विषय लोगों के जेहन पर आएं, ऐसा मेरा हमेशा प्रयास रहता है। देश के टॉप 70 राइटर में उनके नाम आने से पूरे जिले में खुशी का माहौल है। इन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देने का सिलसिला चल रहा है।