दसवीं में 95% अंक लेकर गरिमा साहू ने हासिल किया उपलब्धि
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलीडीही धमतरी की छात्रा कुमारी गरिमा साहू पिता श्री मुकेश कुमार साहू ,माता महेश्वरी साहू ने कक्षा दसवीं में 95% अंक प्राप्त कर शाला परिवार, एवं समाज के साथ-साथ क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। उनके इस उपलब्धि पर माता/पिता व संस्था के प्राचार्य, कक्षा शिक्षक टिकेश्वर पांडे नगरी से विवेक कुमार साहू, खेमीन साहू, केपी साहू आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्रा कुमारी गरिमा साहू की रुचि गणित विषयों पर है वह भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती है।