सरस्वती शिशु मंदिर नगरी का परीक्षा परिणाम घोषित

 सरस्वती शिशु मंदिर नगरी का परीक्षा परिणाम घोषित

बहन मीनाक्षी कश्यप ने कक्षा अरूण में 100% अंक लेकर स्कूल परिवार को किया गौरवान्वित 



उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी/ सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल नगरी का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें कक्षा अरुण में बहन मीनाक्षी कश्यप 100% प्रथम, पियांस साहू 98.33% द्वितीय, कक्षा उदय भैया कान्हा सोनी 97.33% प्रथम, साकेत साहू 96.96% द्वितीय, कक्षा प्रथम पूनम निर्मलकर 99.50% प्रथम गौरव कुमार साहू 98% द्वितीय, कक्षा द्वितीय बहन राजभारती साहू 94.50% प्रथम जानवी साहू 92% द्वितीय, कक्षा तृतीय विभा साहू 98% प्रथम, भूपति साहू 97% द्वितीय, कक्षा चतुर्थ गीतांजलि सेन 86.50% प्रथम बहन तेजस्विनी साहू 85% द्वितीय, कक्षा पंचम हिमांशु मरकाम 97.50% प्रथम जागृति साहू 96.50% द्वितीय, कक्षा षष्ठम बहन मेघा निषाद 85.67% प्रथम दिव्यानी साहू 84.83% द्वितीय, 

कक्षा सप्तम शिखा साहू 92% प्रथम गगन कुमार साहू 90.50% द्वितीय, कक्षा अष्टम खुशबू नेताम 95% प्रथम दीपांशु कुमार सोनवानी 88.50% द्वितीय, कक्षा नवम भैया सानिध्य पटेल 88.33% प्रथम भैया रुद्र प्रताप साहू 83.17% द्वितीय इस प्रकार परीक्षा परिणाम सत प्रतिशत रहा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री एस. के. प्रजापति प्राचार्य स्वामी आत्मानंद श्रृंगी ऋषि हायर सेकेंडरी स्कूल नगरी, विद्यालय समिति के श्री उत्तमचंद गोलछा अध्यक्ष, श्री जीवन लाल नाहटा सचिव, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुरेश साहू अध्यक्ष, श्रीमती चेलेश्वरी साहू उपाध्यक्ष पालक समिति, साथ ही श्रीमति गोदावरी साहू, बृजलाल सार्वा, प्रफुल्ल चंद साहू प्रधानाचार्य एवं विद्यालय के सभी आचार्य एवं दीदियों ने सभी भैया बहनों की उज्जवल भविष्य की कामना की। यह सूचना प्रचार प्रसार प्रमुख श्रीमती सारिका यादव द्वारा दी गई है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !