झरिया गंधर्व समाज स्वाभिमानी समाज.. विधायक अंम्बिका मरकाम

 झरिया गंधर्व समाज स्वाभिमानी समाज.. विधायक अंम्बिका मरकाम

वैवाहिक कार्यक्रमों में फिजूल खर्च पर रोक लगाने,शिक्षा के स्तर को बढावा देने पर सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय



उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी/ धमतरी जिला झरिया गंधर्व समाज का जिला स्तरीय वार्षिक सम्मेलन का आयोजन नगरी ब्लाक के दुगली स्थित बाबा बहारराय प्रांगण में दो दिवसीय सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया, सम्मेलन का प्रथम दिवस समाजिक परंपरा अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अंम्बिका मरकाम और सामाजिक पदाधिकारियों की आतिथ्य में सम्मेलन का शुभारंभ अराध्य देव की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित के साथ हुआ!इस दौरान परांपरिक वाद्य बाजे गाजे के साथ विधायक का स्वागत किया गया,

 तत्पश्चात सामाजिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक मरकाम ने झरिया गंधर्व समाज को स्वाभिमानी समाज बताया!और जब भी समाज को मेरी आवश्यकता होगी,जनप्रतिनिधि के नाते सामाजिक विकास और उत्थान के लिए हमेशा सिहावा क्षेत्र और जिला गंधर्व समाज के साथ हमेशा खड़ी रहने की बात कही,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाज के जिला अध्यक्ष दिनदयाल गंधर्व ने समाज के समक्ष समाज की समाजिक विकास और संगठन को मजबूती प्रदान करने अपना विचार दिया,सम्मेलन के दौरान समाजिक कार्यक्रमों शादी ब्याह में ब्यर्थ खर्चों पर प्रतिबंध लगाने सर्व सहमति से निर्णय लिया गया ताकि गंधर्व समाज का कोई परिवार आर्थिक समस्या से न जूझे!वही शिक्षा के स्तर पर बढावा देने समाजिक पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार समाज के बीच रखे जिनका जिला समाज ने समर्थन किया,

कार्यक्रम में गरियाबंद,कांकेर जिला के जिला पदाधिकारियों का भी आगमन हुआ और उन्होने ने भी धमतरी जिला गंधर्व समाज की पहल का सराहना किया!कार्यक्रम के दौरान विशिष्ठ अतिथि के रूप में,दुगली सरपंच रामकुंवर मंडावी,भूषणलाल साहू,कृष्ण कुमार कश्यप,सुरेन्द्र राज ध्रुव,गणेशराम नागर्ची,शंकर देवदास,गणेशराम टांडेश,राजकुमार चालकी,दुलार गनियार, बसंत टांडेश,संतोष मरकाम,भोज श्रसोनवानी,हरेन्द्र टांडिया, गणेशराम टांडेश,रोहित मरकाम,शंकर देवदास, सुखीराम नागर्ची,नरोत्तम मंडावी,सुदर्शन टांडिया,पुनीत राम चालकी,चमेली सोनवानी, धनेश्वरी नेताम,शशीकला मरकाम,रेखाबाई जगत, बिमला सुर्यवंशी,सेवती टांडेश, सहित जिला के गंधर्व समाज के समाजिक जन बडी संख्या में उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !