मगरलोड के मोहंदी में आयोजित जल जगार उत्सव में ग्रामीणों ने ली शपथ

 

 

मगरलोड के मोहंदी में आयोजित जल जगार उत्सव में ग्रामीणों ने ली शपथ

       बूंद बूंद से बनता सागर, हर बूंद की करो बचत


उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी / मोंहदी - 26 मई 2024/आगामी 15 जून तक जिले में आयोजित होने वाले जल जगार उत्सव की कड़ी में आज की मगरलोड विकासखण्ड के ग्राम मोहंदी में जल संरक्षण संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बूंद बूंद से बनता सागर हर बूंद की करो बचत, बूंद बूंद की बचत करना अपना फर्ज ही मानो, बचत की आदत है ये दौलत सबक हमे पढ़ाया, का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने भी एकसाथ कहा कि हम सभी को मिलकर पानी बचाना पड़ेगा। पानी बचाने के लिए उन्होंने वृक्षारोपण सहित गांवों में जलस्त्रोतों की साफ-सफाई, रूफटॉप स्ट्रक्चर, रैन वाटर हार्वेस्टिंग और वेस्ट वाटर रिचार्ज संरचना बनाने की भी संकल्प लिया। कार्यक्रम में जल प्रहरी श्री नीरज वानखेड़े ने विभिन्न स्ट्रक्चर और रैन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की जानकारी दी।

 


इस अवसर पर उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीणों ने जल को संरक्षित करने की शपथ भी ली। शपथ में कहा गया कि हम पानी बचाने और उसके सही इस्तेमाल, पानी की हर बूंद का ख्याल रखेंगे, ’’कैच द रेन’’ अभियान को बढ़ावा देंगे, पानी को अनमोल संपदा मानेंगे और इसका सही इस्तेमाल करेंगे., हम अपने परिवार, पड़ोसियों और अधिकारियों को भी पानी का सही इस्तेमाल करने और उसे बर्बाद न करने के लिए प्रेरित करेंगे, यह ग्रह हमारा है और हम ही इसे बचा सकते हैं और अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !