शिक्षा सेवा प्रदाता के मार्च अप्रैल का वेतन जल्द करें भुगतान

 शिक्षा सेवा प्रदाता के मार्च अप्रैल का वेतन जल्द करें भुगतान

वेतन भुगतान में विलंब क्यों- छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस


उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी / छ ग शिक्षा विभाग में नये-नये कारनामे होते रहता है कभी अधिकारी द्वारा किसी मामले को लेकर आदेश करना कभी उसी आदेश को निरस्त कर देना , कभी स्कूल में तालाबंदी की खबर तो कभी उच्च कार्यालय द्वारा कर्मचारियों के डाटा में त्रुटि , कभी कर्मचारियों की उपस्थिति को शाला में गंभीरता से लिया जाता है, वहीं उपस्थित कर्मचारियों को दो-दो माह बीत जाने के बाद भी मार्च अप्रैल माह का वेतन भुगतान नहीं करने की लापरवाही , जिसके कारण कारण शिक्षा सेवा प्रदाता आर्थिक तंगी से गुजर रहे , उच्च कार्यालय के अधिकारी मौन है जैसे उनको कोई पीड़ा नही आखिर अधिकारी का वेतन तो समय पर मिलता है ।

धमतरी जिले के स्कूल में शिक्षकों की कमी की मांग को लेकर कलेक्टर व उच्च कार्यालय को ज्ञापन देने व सार्थक पहल नहीं करने पर शाला समिति द्वारा तालाबंदी कर देना और नए सत्र के प्रारंभ से स्कूल खुलने के बाद तालाबंदी प्रक्रिया शुरू हो जाती है, इसके बाद अधिकारी आनन फानन में शिक्षक की व्यवस्था कर अपना बला टालते नजर आते हैं, लेकिन समस्या का पुर्णतः समाधान नहीं होता जहां से व्यवस्था करते है वहां से समस्या उत्पन्न होती है, इस मामले पर नई पहल करते पूर्व कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षा कार्यालय द्वारा शिक्षकों की कमी वाली संस्था में 8 हजार से 12 हजार रुपए के अल्प वेतन पर व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक सेवा प्रदाता की नियुक्ति की गई थी कार्यो में ऐसे नियम बनाए गए थे कि प्रत्येक माह की उपस्थिति के लिए उच्च कार्यालय द्वारा गणना में पूरी गंभीरता दिखाई देते थे लेकिन वेतन दिलाने में नही ।


बता दें कि अभी सेवा प्रदाता का मार्च व अप्रेल 2 माह का वेतन भुगतान नही हुआ है वेतन नही मिलने पर शिक्षा सेवा प्रदाता स्थानांतरित संगठन छ ग व्याख्याता एल बी एवं समस्त संगठन के प्रांत अध्यक्ष व छ ग शिक्षक कांग्रेस उपाध्यक्ष रायपुर लालबहाहादुर साहू को फोन कर वेतन नही मिलने की जानकारी दी गई है, जिसे संज्ञान में लेकर जिला शिक्षा कार्यालय को जी मेल से पत्र लिखकर शिक्षा सेवा प्रदाता के मार्च और अप्रैल माह का वेतन जल्द भुगतान करने की मांग की है,पत्र में उल्लेख किया गया है कि शिक्षा सेवा प्रदाता अध्यापन के साथ बोर्ड कार्य व अन्य गतिविधि भी पूरी ईमानदारी से कर सहभागिता प्रदान किए हैं अधिकांश स्कूल में सेवा प्रदाता लोगों के बदौलत इस वर्ष जिले का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है , 

इस मामले पर जानकारी लेने डीईओ टीआर जगदल्ले को फोन लगाया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !