नगरी ब्रेकिंग..तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला को हाथी ने कुचल कर मारा..
उत्तम साहू
नगरी/ धमतरी वन मंडल के केरेगांव रेंज में तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला को कुचलकर मार डाला है,
जानकारी के अनुसार ग्राम डोकाल निवासी सुरेखा बाई 42 वर्ष अपने पति कीर्तन सूर्यवंशी के साथ आज गुरुवार की सुबह तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गई थी उसके साथ अन्य ग्रामीण क्षेत्र में चौड़ाई के लिए गए हुए थे इसी दौरान एक हाथी अचानक आ गया और सुरेखा पर हमला कर पैरों से कुचल दिया जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई उसके बाद हाथी ने महिला के पति कीर्तन सूर्यवंशी को भी दौड़ाया जिसने पेड़ में चढ़कर अपनी जान बचाई,इस दौरान जब लोग चिल्लाने लगे तो हाथी जंगल की ओर चला गया तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई थाना प्रभारी प्रदीप सिंह और वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल धमतरी भेजा गया है वन विभाग के द्वारा 25000 रु की तात्कालिक सहायता परिजनों को दिया गया है, वर्तमान में हाथियों के दल दक्षिण सिंगपुर की ओर चला गया है वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों को सतर्क किया गया है,