माध्यमिक शाला अमाली का परीक्षा परिणाम घोषित
आठवीं के बच्चों को सम्मानित कर दी गई विदाई
उत्तम साहू
नगरी/ शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमाली का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस दौरान आठवीं क्लास में उत्तीर्ण बच्चो को सम्मानित कर विदाई दी गई, स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा, कक्षा 8 वी में कु एकता ध्रुव प्रथम,निकिता देव द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा सातवीं में कुमारी मनिका कोसरे प्रथम,द्वितीय भूमिका एवम खेमलता मरकाम रहे, कक्षा छठवीं में शालिनी देव प्रथम , कामनी ध्रुव द्वितीय स्थान पर रहे । सभी बच्चों को पालको एवं शिक्षकों ने शुभकामनाएं देते हुए निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दिए। इस अवसर पर कक्षा 8वी के बच्चो को विदाई देते हुए प्रधान पाठक श्री मती हर्षलता साहू ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना क्या। कार्यक्रम में शिक्षक श्रीमती लक्ष्मी साहू ,श्री मती शतरूपा नाग ,श्री मती स्वेता सिंह उपस्थित रहे।