अर्जुनी पुलिस एवं सायबर टीम द्वारा मुजगहन,पोटियाडीह, कलारतराई,परसतराई के मंदिरों में हुई चोरी का किया खुलासा

 


 अर्जुनी पुलिस एवं सायबर टीम द्वारा मुजगहन, पोटियाडीह, कलारतराई,परसतराई के मंदिरों में हुई चोरी का किया खुलासा

आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 5340/-रूपये एक घंटा,एक कलश,लोटा, तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल किया जब्त


उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/ संक्षिप्त विवरण थाना अर्जुनी के अपराध क्रमांक 456/23, 457/23, 62/24, 161/24, 162/24 में ग्राम मुजगहन, पोटियाडीह, कलारतराई, परसतराई के मंदिरों में चोरी की घटना घटित हुई थी जिस पर अर्जुनी थाना में धारा 457,454,380,34 भादवि. कायम कर विवेचना में लेकर पता साजी की जा रही थी।

थाना अर्जुनी तथा सायबर सेल की टीम द्वारा चोरी की घटना में शामिल आरोपियों को तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना एवं पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थाना अर्जुनी तथा सायबर सेल द्वारा मिलकर आरोपीगण को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया जिसमें रूपेश रात्रे उम्र 23 साल, प्रीतम सोनी उम्र 19 साल, गजराज नेताम उम्र 21साल, तुरेंद्र बघेल उम्र 23साल,सुनील साहू, उम्र 22 साल द्वारा मोटर साइकल में घूम घूम कर मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे, अभी हॉल ही में दिनांक 05/05/24 एवं 07/05/24 ग्राम मुजगहन तथा पोटियाडीह के मंदिर में चोरी किए थे पूछताछ में आरोपियों द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया आरोपियों के कब्जे से प्राप्त नगदी रकम 5340/- एक घंटा, एक कलश लोटा, तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकल क्रमांक CG 05AP 0192 को जब्त कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। 

उक्त कार्यवाही में थाना अर्जुनी से उपनिरीक्षक पुष्पकार,मंडलेश्वर सहायक उप निरीक्षक अमित सिंग, प्रधान आरक्षक अनूप साहू, म.प्रआर.मधुलिका टिकरिहा,विजय बैरागी,आरक्षक खेमू हिरवानी तथा सायबर सेल से निरीक्षक सन्नी दुबे,देवेंद्र, विकास दिवेदी,कृष्णा पाटिल,मनोज साहू का विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !