आदिवासी समाज ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 

 आदिवासी समाज ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 बस्तर में हुए फर्जी मुठभेड़ की न्यायिक जांच कराने की मांग 


उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी.... नगरी ब्लाक के सर्व आदिवासी समाज ने बस्तर में आदिवासियों को नक्सली बताकर 12 बेकसूर लोगों को सुरक्षा बलों के द्वारा मार गिराए जाने की घटना को लेकर फर्जी मुठभेड की न्यायिक जांच कराने महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन अनविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा गया कि बस्तर संभाग बीजापुर जिला के ग्राम पिडिया में 12 ग्रामीणों को गोली मारकर हत्या जैसी हृदय विदारक घटना को अंजाम दिया है, पुलिस द्वारा चारों दिशाओं से घेरकर ग्रामीणों पर अंधाधुंध फायरिंग किया गया जिसमें हमारे 12 निर्दोष आदिवासियों भाइयों की निर्मम हत्या की गई है इस हत्या कांड से संपूर्ण आदिवासी समाज आक्रोशित है, ऐसी घटनाओं पर राज्य सरकार तत्काल रोक लगाएं, इस घटना की सिहावा क्षेत्र के आदिवासी युवाओं ने कड़ी निंदा करते हुए फर्जी मूठभेंड की न्यायिक जांच की मांग किया गया, उन्होंने  चेतावनी दी है कि अगर न्याय नहीं मिला तो सड़क पर आकर उग्र आंदोलन किया जावेगा, 

इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में सिरधन सोम, दीपेश नाग, हृदय नाग, सदीप शांडिल्य, शीतल भण्डारी विकास शांडिल्य, नवीत गौर, खिरभान, भादूराम, संजय नाग यन्तिनु बिसेन ललित नाग, हजारी कश्यप, रुपेश्वर नाग राकेश, मोतीलाल, बुधेश नायक, रेमन्त शांडिल्य, सजल नाग कंचन नाग, स्वाती नाग, प्रियंका देव, प्रीति कश्यप, चंद्रकांत शांडिल्य वीरेंद्र शांडिल निकेश्वर बिसेन सहित आदिवासी समाज के लोग मौजूद थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !