सेन समाज के द्वारा भक्ति और उल्लास के साथ सेन जयंती मनाया गया

 सेन समाज के द्वारा भक्ति और उल्लास के साथ सेन जयंती मनाया गया


उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी:- अपनी भक्ति व सेवा भाव के माध्यम से सेन समाज को जागृत कर उन्हें अखंड भारत में विशेष पहचान दिलाने वाले संत शिरोमणि श्री सेन महराज जी की 724 वीं जयंती 5 मई रविवार को सेन समाज तहसील नगरी एवं बेलरगांव के द्वारा महानदी के उद्गम स्थल कर्णेश्वर मंदिर परिसर ग्राम देउरपारा सिहावा में मनाई गई।

इस अवसर पर समाज के लोग सुबह से ही कर्णेश्वर मंदिर परिसर स्थित सेन समाज के आराध्य श्रीहरि विष्णु मंदिर में उपस्थित होकर मंदिर पुरोहित श्री पुरी जी के मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धा व आस्था के साथ समाज के प्रमुख जन पूजन अर्चन कार्यक्रम में शामिल हुए इसके बाद सेन जी महराज के जीवन यात्रा एवं उनके द्वारा दिए गए उपदेश को समाज जनों के समक्ष रखकर उनके बताए गए सदमार्ग में समाज को संगठित होकर चलने पर विशेष बल दिया गया, साथ ही एक दूसरे के दुख सुख में हमेशा शामिल होकर इस मानव जीवन को साकार करने की बात समाज प्रमुखों द्वारा कही गई। इस दिन नगरी एवं बेलरगांव अंतर्गत सभी स्वजातीय बंधुओ के द्वारा सेलून दुकानें, गांव गंवई कार्य एवं अन्य प्रतिष्ठान पूर्णतः बंद रखे गए।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सेन समाज के तहसील अध्यक्ष प्रकाश सेन, सचिव देवेन्द्र सेन, सहसचिव भुनेश्वर सेन, कोषाध्यक्ष मनीष सेन, उपाध्यक्ष भगवान सेन, यक्कू सेन, संतराम सेन, संरक्षक हेमलाल सेन, उमेंद्र सेन, भरतलाल सेन, प्रतापसिह सुरेशा, सलाहकार बनवाली राम सेन, तकेश सेन, देवानंद सेन, मोहन सुरेशा, ललित श्रीवास, कमल सेन, योगेश सेन, पप्पू सेन, हृदय सेन, हीरा सेन सहित बड़ी संख्या में सेन समाज के लोग उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !