पुलिसअधीक्षक की अनुशंसा पर कलेक्टर ने किया आदतन बदमाश शिवा नायक को किया जिला बदर

 पुलिसअधीक्षक के अनुशंसा पर कलेक्टर ने किया आदतन बदमाश शिवा नायक को किया जिला बदर

शिवा नायक के विरुद्ध विगत कुछ वर्षों से लगातार,चाकूबाजी, गुंडागर्दी,जान से मारने की धमकी देने,आर्म्स एक्ट के तहत है अपराध पंजीबद्ध

02 अन्य बदमाशों के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही प्रक्रिया में


उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी धमतरी नम्रता गांधी ने पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय की अनुशंसा पर जिले के आदतन अपराधी शिवा नायक पिता अर्जुन नायक 25 वर्ष साकीन पोस्ट ऑफिस वार्ड,ओड़िया पारा,थाना सिटी कोतवाली धमतरी,को 06 माह के लिए जिला बदर कर दिया है। 

पुलिस द्वारा इसके अतिरिक्त 02 अन्य आदतन बदमाशों के ऊपर जिला बदर की कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन कलेक्टर ऑफिस में भेजा गया है,जो प्रक्रियाधीन हैं। शिवा नायक के विरुद्ध विगत कुछ वर्षों से लगातार मारपीट,चाकूबाजी, गुंडागर्दी,जान से मारने की धमकी देने,आर्म्स एक्ट एवं अन्य अपराध पंजीबद्ध है। 

जिला दण्ड अधिकारी का प्रा.कं.-222/ वाचक/ जिला दण्ड./2024 धमतरी, दिनांक 01.05.24 के तहत जिला बदर की कार्यवाही की जा रही है।

जिला दण्डाधिकारी धमतरी द्वारा, शिवा नायक पिता अर्जुन नायक 25 वर्ष साकीन पोस्ट ऑफिस वार्ड,ओड़िया पारा धमतरी, थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी को दिनांक 01.05.2024 से आगामी 06 माह के लिये जिला धमतरी एवं समीपस्थ जिला रायपुर, बालोद, कांकेर, गरियाबंद, दुर्ग, कोण्डागांव की सीमाओं से हट जाने (जिला बदर) का आदेश दिया गया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !