चलती कार में लगी भीषण आग शिक्षक की जिंदा जलकर मौत...
कोरबा/ करतला थाना क्षेत्र के चचिया गांव के पास चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई। कार चला रहे शिक्षक की जिंदा जलने मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घंटों तक कार धू-धू कर जलती रही।
मिली जानकारी के अनुसार लुढखेता से कार गुजर रही थी, इसी दौरान कार में आग लगी है। मृतक रायगढ़ जिले के नगरपालिका क्षेत्र का रहने वाला था, जिसका नाम जगतराम बेहरा (39) वर्ष जो शिक्षक है। जगतराम कार खुद चला रहा था। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है।
बताया जा रहा है कि कार में जैसे ही आग लगी, चालक किसी तरह वहां से बाहर निकलना चाह रहा था, लेकिन सीट बेल्ट के कारण वाहन में ही फंस गया। आग की चपेट में आने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।