ग्राम पंचायत सांकरा में मासिक धर्म स्वच्छता दिवस कार्यशाला संपन्न
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी/ विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस 28 मई 2024 को ग्राम पंचायत सांकरा के सभा कक्ष में महिला बाल विकास विभाग स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग पंचायत विभाग के संयुक्त तत्वाधान में महिलाओं और लड़कियों की उपस्थिति में कार्यशाला का आयोजन किया गया,सरपंच श्रीमती शशि ध्रुव की अध्यक्षता और महिला बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य एवम शिक्षा विभाग के महिला कर्मचारियों के द्वारा शालाओं की लड़कियों को मासिक धर्म की सही सही जानकारी देते हुए उन्हें स्वच्छता और सुरक्षा का पालन करने की सलाह दी गई, लड़कियों को कपड़े के स्थान पर सेनेटरी नेपकिन पैड का उपयोग करने की बात कही गई । मासिक धर्म के दौरान योगासन प्राणायाम करने की सलाह दी गई तथा रक्त बढ़ाने वाले आहार फल सलाद आदि खाने की बात कही गई, पैड का उपयोग करने तथा उसे दिन में तीन या चार बार बदलने की सलाह भी दी गई,मासिक धर्म के समय कम रक्त आना या अधिक रक्त आना जैसी बीमारियों के संबंध में भी उपचारात्मक जानकारी प्रदान की गई,कार्यशाला के पश्चात रैली का आयोजन भी किया गया,चूंकि नवतपा की भीषण गर्मी पड़ रही है इसलिए संक्षिप्त रैली के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।उक्त कार्यक्रम में श्रीमती शशि ध्रुव सरपंच ग्रा पं सांकरा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मा शा सांकरा की शिक्षिकाएं लड़कियां सुपरवाइजर स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्र पा एस पी ग्वाले आदि उपस्थित रहे ।