"मानसरोवर साहित्य शिखर सम्मान" से "कवि कुलदीप सिन्हा "दीप" होंगे सम्मानित"

 "मानसरोवर साहित्य शिखर सम्मान" से "कवि कुलदीप सिन्हा "दीप" होंगे सम्मानित"


उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/ नगरी- धमतरी अंचल के वरिष्ठ कवि कुलदीप सिन्हा "दीप" को मानसरोवर साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा "मानसरोवर साहित्य शिखर सम्मान" से सम्मानित किया जाना तय है।अत्यंत हर्ष की बात है कि कवि कुलदीप सिन्हा "दीप" क्षेत्र के जाने माने कवियों में से एक है। उनकी गणना वरिष्ठ कवियों में होती है। वे अभी जिला हिंदी साहित्य धमतरी के उपाध्यक्ष हैं, और राष्ट्रीय कवि संगम इकाई जिला धमतरी के अध्यक्ष हैं, साथ ही साथ शारदा साहित्य समिति कुकरेल के संस्थापक हैं। मानसरोवर साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ इकाई में निरंतर रचना प्रेषित करने और छत्तीसगढ़ी भाषा में विशेष योगदान देने हेतु आपको दिनांक 29 मई 2024 को बृंदाबन हाल सिविल लाइन्स रायपुर ( छ. ग. ) में यह सम्मान प्रदान किये जायेंगे।



"दीप" जी की इस उपलब्धि के लिये क्षेत्र के सभी साहित्यकार गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर मानसरोवर साहित्य अकादमी के संस्थापक मा. मानसिंह सुथार जी,आयोजक आदरणीया श्रीमती लता शर्मा जी, निर्देशक मा.चोपेश्वर साहू जी के साथ साथ कवि श्री मंशाराम गंधर्व जी, श्री जीवन लाल जी चंद्राकर, श्री भुनेश्वर प्रसाद गोपाल जी, मोहनलाल कौशिक जी, श्रीमती केवरा यदु मीरा जी, श्री मोहन कंसारी जी, डॉ. भूपेंद्र सोनी, श्री परमानंद बृजलाल दावना जी एवं छत्तीसगढ़ के सभी सम्माननीय साहित्यकार उपस्थित रहेंगे।

 उक्त जानकारी मानसरोवर साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ इकाई के निर्देशक श्री चोपेश्वर साहू जी ने दी है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !