युवती पहली बार वोट देने निकली, आकाशीय बिजली गिरने से मौत

  युवती पहली बार वोट देने निकली,आकाशीय बिजली गिरने से मौत


 



अंबिकापुर/ सरगुजा में एक लड़की वोट डालने आई थी. उसके घर लौटते वक्त मौसम अचानक पलट गया. आंधी-तूफान के बीच युवती पर आकाशीय बिजली गई. इससे वह झुलस गई. परिजन जब तक उसे अस्पताल ले जाते उसकी मौत हो गई. युवती पहली बार लोकसभा चुनाव में वोटिंग करने आई थी. पूरी घटना मैनपाट ब्लॉक के ग्राम कोट मतदान केंद्र से लौटते वक्त हुई. 21 साल की कबूतरी दास सरगुजा लोकसभा के लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र में मतदान करने गई थी. उसने लमगाव क्षेत्र के कोट पोलिंग बूथ में वोट किया था. उसके बाद वह वापस लौट रही थी. इस बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरी. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई.

  जानकारी के मुताबिक, उसका भाई और मां भी बिजली की चपेट में आने से झुलस गए. युवती को तुरंत अंबिकापुर के निजी अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह घटना दोपहर करीब 3 बजे उस वक्त हुई, जब अचानक बारिश होने की वजह से तीनों एक पेड़ के नीचे बैठ गए थे. कबूतरी के भाई और मां खतरे से बाहर हैं. इस बीच पूरे छत्तीसगढ़ में मौसम अचानक बदल गया है. कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है. मुंगेली जिले में तेज हवा, आंधी के साथ हल्की बारिश हो गई है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, तेज हवाओं से मतदान केंद्र के टेंट और पर्दे उड़ गए हैं. कोरबा में घने बादल छा गए हैं. अंधड़ के साथ ठंडी हवा चलने से मौसम खुशनुमा हो गया है. बिलासपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है. यहां सुबह से छाए बादल अचानक बरस गए. इसी तरह सूरजपुर में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है. इससे मतदान में खलल पड़ गया है. दुर्ग में भी तेज अंधड़ से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. काले बादल छा गए हैं. यहां कभी भी बारिश हो सकती है. यहां मतदान के लिए लगाए पंडाल उखड़ गए हैं.



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !