जल जगार उत्सव के तहत ग्राम अंवरी और मुल्ले में आयोजित हुआ कार्यक्रम

 

जल जगार उत्सव के तहत ग्राम अंवरी और मुल्ले में आयोजित हुआ कार्यक्रम

सबने एक स्वर में कहा जल बचाना हम सबकी जिम्मेदारी

जल समस्या पर आधारित लघु फिल्म प्रदर्शित कर किया गया जागरूक

उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी 22 मई 2024/जल जगार उत्सव के दूसरे दिन आज कुरूद विकासखण्ड के ग्राम अंवरी और मुल्ले में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान वाटर हीरो जलप्रहरी श्री नीरज वानखेड़े ने उपस्थितों को रैन वाटर हार्वेस्टिंग, रूफटॉप स्ट्रक्चर, वेस्ट वाटर हार्वेस्टिंग इत्यादि को तैयार करने के संबंध में डेमो करके समझाया। इसके साथ ही गांव के पुराने हैण्डपम्प में रिचार्ज स्ट्रक्चर बनाने की विधि का प्रदर्शन भी उन्होंने किया। श्री वानखेड़े ने जल संरक्षण पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मानव जीवन के लिए जल कितना महत्वपूर्ण है और इसका संरक्षण करना हम सबका कर्तव्य है। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने जल संरक्षण की दिशा में कार्य करने और जल को संरक्षित करने की विधि को समझने के लिए कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सबने एक स्वर से कहा कि पानी बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। ग्रामीणों ने गांव के भूजल स्तर बढ़ाने के लिए तालाब के किनारे, घरों के आसपास, सार्वजनिक स्थानों में वृक्षारोपण करने, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, रूफटॉप स्ट्रक्चर, वेस्ट वाटर हार्वेस्टिंग, रिचार्ज स्ट्रक्चर बनाने की भी बात कही। इसके साथ ही देश में व्याप्त जल समस्या पर आधारित लघु फिल्म का भी कार्यक्रम में प्रदर्शन कर जल बचाने हेतु लोगों को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रीति दुर्गम, सीईओ जनपद पंचायत कुरूद श्री जी.आर.वर्मा, तहसीलदार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


 गौरतलब है कि कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी की पहल पर जिले में भूजल स्तर बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए आगामी 15 जून तक जल जगार उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान गांवों में जलप्रहरी के जरिए रैन वाटर हार्वेस्टिंग, रूफटॉप स्ट्रक्चर, वेस्ट वाटर हार्वेस्टिंग, रिचार्ज स्ट्रक्चर बनाने की विधि ग्रामीणों को दी जा रही है। साथ ही अधिकारी, कर्मचारी सहित ग्रामीण जल संरक्षण संबंधी शपथ और नारी शक्ति से जल शक्ति सेल्फी जोन में सेल्फी भी ले रहे हैं। शपथ में कहा गया कि हम पानी बचाने और उसके सही इस्तेमाल, पानी की हर बूंद का ख्याल रखेंगे, ’’कैच द रेन’’ अभियान को बढ़ावा देंगे, पानी को अनमोल संपदा मानेंगे और इसका सही इस्तेमाल करेंगे., हम अपने परिवार, पड़ोसियों और अधिकारियों को भी पानी का सही इस्तेमाल करने और उसे बर्बाद न करने के लिए प्रेरित करेंगे, यह ग्रह हमारा है और हम ही इसे बचा सकते हैं और अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। आज आयोजित कार्यक्रम में जल संरक्षण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को मंच से सम्मानित भी गया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !