नगरी में समर कैंप 'उमंग की उड़ान' का आयोजन

 


नगरी में समर कैंप 'उमंग की उड़ान' का आयोजन

 200 छात्र-छात्राएं योग चित्रकला, नृत्य समेत कई हुनर सीख रहे



उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी.. छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार ग्रीष्मावकाश में विकासखंड नगरी के श्रृंगी ऋषि अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बच्चों के कौशल निखारने की पाठशाला , समर कैंप 2024 'उमंगों की उड़ान' का दस दिवसीय आयोजन जारी है. धमतरी जिला प्रशासन के निर्देशानुसार विकासखंड शिक्षा अधिकारी के. आर . साहू के मार्गदर्शन में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए योग, बाल गीत, हस्तशिल्प, रचनात्मक लेखन, नृत्य , गायन एवं मोटिवेशनल स्पीच जैसी विभिन्न गतिविधि संचालित की जा रही है. इनमें बच्चे अपनी रुचि अनुसार बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।

समर कैंप प्रभारी समन्वयकद्वय उमेश सोम, लोचन साहू ने बताया कि यह कैंप बच्चों में आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता प्रदान करता है. साथ ही उन्हें सीखने, विकसित होने और नए कौशल विकसित करने का अवसर मिलता है . 31 मई तक जारी शिविर को संचालित करने में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन , कला केंद्र नगरी के साथ योगाचार्य राजेश तिवारी ,राजकुमार शील, निशा साहू , गायत्री बोदेले , गिरधारी साहू, प्रशांत साहू आदि का सहयोग मिल रहा है.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !