ग्राम ठेन्ही में 14 दिवसीय रात्रि कालीन टेनिस बाल प्रतियोगिता संपन्न

 ग्राम ठेन्ही में 14 दिवसीय रात्रि कालीन टेनिस बाल प्रतियोगिता संपन्न

 अलग-अलग जिलों से 80 टीमों ने लिया भाग, खुटगॉव गरियाबंद के खिलाड़ी ने किया ट्राफी पर कब्जा 


उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

 नगरी / धमतरी जिला के अंतिम छोर वनाचलों से घिरा ग्राम ठेन्ही में दूसरा वर्ष 14 दिवसीय रात्रि कालीन टेनिस बाल प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ,जिसमे अलग अलग जिले से खिलाड़ी खेल भावना का परिचय दिये, लगभग 80 टीमों ने भाग लिया,इस क्रिकेट प्रतियोगिता के सफल आयोजन में मुख्य अतिथि नरेश मांझी अध्यक्ष किसान संघर्ष समिति जोन बेलर बाहरा अध्यक्षता सिरधन सोम सरपंच ठेन्ही विशेष अतिथि डीके यादव प्रदेश अध्यक्ष मनरेगा मेंट संघ छत्तीसगढ़,जीतेन्द्र बोरझारिया,छत्तर सिंह यादव घना राम गौर मनोज ध्रुव गणेश कश्यप वरिष्ठ नागरिक महेश नाग सहदेव कश्यप सहित अतिथि रहे,अतिथि नरेश मांझी, डीके यादव ने अपने उदबोधन में सभी टीमों को शुभकामनायें देते हुये इस तरह वंनाचल क्षेत्र में प्रतियोगिता का आयोजन होना नगरी ब्लॉक का दूसरा ग्राम है, काफ़ी संख्या में एंट्री दर्ज करा कर संघर्ष करने वाले समस्त प्रतिभा वान खिलाड़ी को शुभकामनाये प्रेषित किया,

फाइनल मुकाबला ट्राफी मैन ऑफ़ द मैच खुटगॉव गरियाबंद व द्वितीय J.M R क्रिकेट क्लब ठेन्ही धमतरी तृतीय अंदोरा गरियाबंद को प्राप्त हुआ,आयोजक टीम के अध्यक्ष गज्जू नाग ने बताया इस रात्रि कालीन टेनिस बाल प्रतियोगिता में 80 टीम ने भाग लिया जिसमें सफल आयोजन कराने में इस क्षेत्र के साथ ग्राम के वरिष्ठ नागरिक युवा साथियो का पूरा जन सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा, सफल संचालन शीतल भंडारी हरिचंद ओटी के द्वारा एवं आभार ब्यक्त सिरधन सोम सरपंच ठेन्ही ने उपस्थिति दर्ज सभी टीमों को शुभकामनायें प्रेषित किया,

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !