दो दिवसीय शिविर निदान 2 का समापन..जरूरत मंद लोगों को कृत्रिम अंग प्रदान करना पुण्य कार्य.. मंत्री टंकराम वर्मा,
भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति जयपुर द्वारा 391लोगों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रदान किया गया
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/नगरी- दो दिवसीय जिला स्तरीय निदान 2 शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत सांकरा के मानस भवन के प्रांगण में किया गया था जिसका समापन आज धमतरी जिला के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा के द्वारा किया, इस दौरान प्रभारी मंत्री ने दिव्यांग जनों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना साथ ही इस आयोजन के बारे में विस्तृत जानकारी लिए, इस दो दिवसीय निदान शिविर में नि:शुल्क सेवा देने वाले भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति जयपुर से आए व्यास जी का मंत्री जी ने साल ओढ़ाकर विशेष रूप से स्वागत सम्मान किया गया,इस अवसर पर प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि दिन दुखियों की सेवा करना बहुत बड़ा पुण्य कार्य है हम बहुत भाग्यशाली हैं जो इस धरा पर मनुष्य जीवन लेकर आए हैं, निश्चित ही हम लोग पूर्व में अच्छा कर्म किए थे जिसका प्रतिफल हमें इस जन्म में मनुष्य तन के रूप में मिला है, उन्होंने इस कार्यक्रम की खूब तारीफ किया, इस दौरान प्रभारी मंत्री ने मानस परिवार की मांग पर सेड निर्माण के लिए 15 लाख रुपए देने घोषणा किया, तत्पश्चात एसडीएम पवन कुमार प्रेमी के द्वारा कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई,
कार्यक्रम के दौरान 391 लोग हुए लाभान्वित 195 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण
उल्लेखनीय है कि दो दिवसीय इस कार्यक्रम में कृत्रिम पैर एवं हाथ कैलीपर्स 46, ट्रायसिकल 71, व्हीलचेयर 41श्रवणयंत्र 126, एवं अन्य 107 उपकरण जरूरमंद दिव्यांगों को प्रदाय नि: शुल्क प्रदाय किया गया है इसी तरह स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 195 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज किया गया
कैबिनेट मंत्री व जिले के प्रभारी टंकराम वर्मा का जोशीला स्वागत
सांकरा के दो दिवसीय शिविर के समापन कार्यक्रम में शामिल होने जाते वक्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगरी के बजरंग चौक में मंत्री जी का आतिशबाजी कर जोरदार स्वागत किया गया,
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी धमतरी जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, सांकरा सरपंच शशि ध्रुव,पूर्व विधायक पिंकी शाह,नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला, जनपद पंचायत अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम राजेंद्र गोलछा नागेंद्र शुक्ला रवि दुबे,बलजीत छाबड़ा अजय नहाटा, विकास बोहरा, महेंद्र नेताम, कमल डागा, चेलेश्वरी साहू, सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे,
कार्यक्रम में जिले के आला अधिकारी कलेक्टर नम्रता गांधी, पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाषर्णेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवन कुमार प्रेमी तहसीलदार केतन भोयर,जनपद सीईओ विमल कुमार साहू, करारोपण अधिकारी आनंद राम साहू,महिला एवं बाल विकास अधिकारी सोमेंद्र साहू, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे,



