नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 3 में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था बदहाल
वार्डवासियों ने किया व्यवस्था में जल्द सुधार करने की मांग
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी/ नगरी नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 3 में वर्तमान समय में पेयजल व्यवस्था गड़बड़ा चुका है,लगभग आठ माह पहले भूमिगत नये पाईप लाइन से घरों का कनेक्शन जोड़ा गया एवं कहा गया कि नये पाईप लाइन कनेक्शन से ज्यादा फोर्स से पानी सप्लाई होगा, लेकिन इसके विपरित पानी का फोर्स एकदम से कम हो गया है। नगर पंचायत के पेयजल प्रभारियों से सम्पर्क करने पर कुछ दिनों में पानी के सप्लाई का फोर्स बढ़ जाने की बात कहा जाता रहा है लेकिन इसमें आज तक कोई सुधार नहीं हुआ है। इसके पूर्व पुराने पाईप लाइन कनेक्शन से ज्यादा फोर्स से एवं पर्याप्त समय तक पेयजल का सप्लाई होता था,यहाँ तक कि घरों के प्रथम मंजिल तक पानी चढ़ जाया करता था परन्तु अब आलम यह है कि नये पाईप लाइन कनेक्शन से जमीन पर रखी गयी तीन फ़ीट की पानी टंकी पर नहीं चढ़ पाता, यह नगर पंचायत नगरी के नागरिकों के लिए लाभदायी नहीं है। पहले पेयजल सप्लाई का समय प्रातः 6 बजे से 7.30 तक सप्लाई होता था एवं अब 6.20 से 7.20 तक ही सप्लाई हो रहा है ।
आज की स्थिति यह है कि प्रातः 6.30 बजे पानी चालू हुआ और 6.50 को बंद हो गया, इस संबंध में नगर पंचायत में फोन से सम्पर्क करने पर आपरेटरों के जानने की बात कहा गया,अब आम जानता को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है, पेयजल का पैसा पुरा वसूला जाता है एवं पेयजल सप्लाई के फोर्स एवं समय में कोताही बरती जा रही है,आवेदन देने पर भी पानी सप्लाई के फोर्स में सुधार नहीं हुआ है ।जागरूक वार्ड वासियों ने बदहाल पेयजल व्यवस्था को सुधारने एवं निर्धारित समय तक आपूर्ति किये जाने की मांग की गई हैं

