सस्पेंस ख़त्म : नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल आज देंगे विधायकी से इस्तीफा

 सस्पेंस ख़त्म : नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल आज देंगे विधायकी से इस्तीफा





रायपुर/ रायपुर लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल की सांसदी और विधायकी को लेकर कश्मकश खत्म हो गई है. कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय को लगभग 6 लाख मतों से हराने वाले बृजमोहन अग्रवाल आज शाम 4 बजे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के निवास स्थान पर जाकर

गौरतलब है कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पूर्व में मीडिया से चर्चा में कहा था कि मुझे मंत्री और सांसद में क्या रहना है, यह पार्टी तय करेगी. मैं अभी छह महीने मंत्री रह सकता हूं. आगे जो भी फैसला होगा, वो पार्टी के निर्देश के अनुसार होगा. मुख्यमंत्री जिस दिन कहेंगे, उस दिन इस्तीफा दे दूंगा.

दरअसल, गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने प्रदेश के नवनिर्वाचित सांसदों से वन-टू-वन चर्चा कर चुनावी फीडबैक लिया था. बैठक में बृजमोहन अग्रवाल भी पहुंचे थे. बैठक के बाद उन्होंने इस्तीफे के सवाल पर पार्टी के निर्देश का पालन करने की बात कही थी.


 


 


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !