आरौद के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में मनाया गया साला प्रवेश उत्सव
मुंह मीठा कर गुलाल लगाकर किया गया बच्चों का स्वागत
धमतरी/मगरलोड/26.6.2024- छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार ग्रीष्मावकाश के पश्चात 26 जून को प्राथमिक शाला अरौद में शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया,आमंत्रित अतिथियों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना की तत्पश्चात नव प्रवेशी बच्चों को गुलाल लगाकर तथा उनका मुंह मीठा करवाकर उनका स्वागत किया,इसके बाद उन्हें पाठ्य पुस्तक और निशुल्क गणवेश भी प्रदान किया गया, तत्पश्चात बच्चों को मध्यान्ह भोजन में खीर, पूड़ी,तथा केला खिलाया गया,जिसमें ग्राम विकास समिति अध्यक्ष डोमन लाल साहू, ग्राम पटेल वा सरपंच प्रतिनिधि पुरुषोत्तम साहू एम/एस अध्यक्ष ग्रेवारचंद साहू ,हुलास साहू, गुलाब साहू वा ग्रामीण उपस्थित थे ग्राम विकास समिति अध्यक्ष द्वारा बच्चों को शिक्षा का महत्व बतलाते हुऐ कहा कि शिक्षित होकर एक सभ्य समाज का निर्माण करना है,
कार्यक्रम में एम/एस हेडमास्टर नामदेव साहू पी/एस हेडमास्टर पुष्पलता यादव शिक्षक गण अनेश्वर साहू, चंद्रशेखर साहू, सावित्री साहू, प्रमोद ध्रुव , सुरेश साहू, लुकेश्वरी दीवान,शिक्षक स्टाफ श्री हेमंत कुमार दृढ़ाकर प्राचार्य श्री सियाराम कुर्रे श्री आत्मा राम साहू श्री लवेश कुमार गुप्ता श्री रामेश्वर साहू श्री लक्ष्मी नाथ साहू श्री लोकेश्वर नाथ साहू श्री भोजपाल साहू श्री विकास कँवर श्री हेमंत कुमार रजक श्री वीरेंद्र साहू प्रधानपाठक श्री मेष राम सेन श्री प्रवेश ठाकुर सुश्री मनीषा नवरंग श्रीमती विद्या निषाद श्रीमती गीतांजलि साहू सुश्री अर्चना सोनवर्षा श्रीमती चन्द्रिका ठाकुर श्री यादराम कंवर श्री मुकेश पटेल,अथिति श्रीमती नीतू खिलावन साहू अध्यक्ष नगर पंचायत मगरलोड श्री मोहन चक्रधारी पूर्व अध्यक्ष शा प्रबंधन विकास समिति श्री पुनूराम साहू राज साहित्यकार श्री यशवंत साहू रंगकर्मी श्री लोमन यादव पूर्व सदस्य श्री तुला राम टंडन पालक उपस्थित रहे,

