विद्युत विभाग के लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे किसान

 


विद्युत विभाग के लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे किसान 

गोरेगांव के किसानों ने विभागीय अधिकारी से कई बार लगा चुके हैं गुहार लेकिन सुनवाई नहीं 




उत्तम साहू 

नगरी / गोरेगांव - अन्नदाता किसानों पर प्रकृति ने जम कर कहर बरपाया है, फलस्वरूप चौतरफा परेशानी झेलनी पड़ रही है वर्तमान में मौसम का मार सभी पर भारी पड़ रहा है। कहा गया है "बिन पानी सब सून" बिना पानी के किसानों का जीवन शून्य हो चुका है ,जिससे ग्राम गोरेगाँव के किसान भी प्रभावित हो रहे हैं, ग्राम के किसानों ने स्वयं के साधन के तहत अपने-अपने खेतों में बोरवेल करा रखा है परन्तु किसानों के खेत में लगे बोरवेल तक बिजली विभाग का बिजली ही नहीं पहुँच पा रहा है। ग्राम गोरेगांव के कृषक लेखराज साहू ने बतलाया कि एक ट्रांसफर से १०-१५ किसानों के बोरवेल में बिजली का कनेक्शन पहुंचता है जो कि लम्बे अंतराल से बंद पड़ा हुआ है, उसके बाद भी बिजली बिल आ रहा है, लाईन चालू कराने बिजली विभाग के अधिकारी एवं लाइन मेन से भी अनेकों बार सम्पर्क किया जा चुका है, इसके बावजूद भी बोरवेल तक बिजली नहीं पहुँचना हैरान करने वाली बात है, बता दें कि सभी किसान किसानी के लिए थरहा डालने के लिए अपने बोरवेल तक बिजली पहुँचने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, अन्य ग्रामों के कृषक जिनके पास बोरवेल है उनका थरहा लगभग २-३ इंच का हो गया है,इस तरह साधन संपन रहते हुए भी विद्युत विभाग के लापरवाही के वजह से गोरेगांव के किसान बहुत परेशान हैं, जिसके कारण किसानी कार्य से पिछड़ रहे हैं, गोरेगांव के किसानों ने अतिशीघ्र समस्या के निराकरण की मांग किया है ताकि किसान अपना किसानी कार्य को आगे बढ़ा सकें।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !