ग्राम पंचायत सांकरा में "निदान" कार्यक्रम में दूर दराज से पहुंचे दिव्यांगजन..
उत्तम साहू
धमतरी/ नगरी- समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में नगरी विकास खंड के ग्राम पंचायत में दो दिवसीय निदान कार्यक्रम आयोजित किया गया है, इसमें दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग, कैलीपर्स, सहायक उपकरण, मापन, वितरण किया गया है, दो दिवसीय इस कार्यक्रम में प्रथम दिवस 19 जून को जरूरमंद दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, कृत्रिम अंग,कैलीपर्स इत्यादि प्रदाय किया गया। इस दौरान जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, उपाध्यक्ष हुमित लिमजा, सभापति सुलोचना साहू,समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक तिवारी जी नगरी अनुविभागीय अधिकारी पवन कुमार प्रेमी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी विमल कुमार साहू, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सोमेंद्र साहू,करारोपण अधिकारी आनंद राम साहू,ग्राम पंचायत सांकरा की सरपंच शशि ध्रुव, सचिव मदनसेन,सहित पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे,

