अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के परिप्रेक्ष्य में गांधी बाल उद्यान नगरी में सामुहिक योग किया गया,
प्रतिदिन 15-20 मिनट समय निकालकर योग अवश्य करें.. आराधना शुक्ला
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी/ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नगरी के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के परिपेक्ष्य में 19 जून 2024 को गांधी बाल उद्यान नगरी में योग दिवस की शुरुआत की जो 21 जून तक जारी रहेगा। उक्त अवसर पर नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष श्रीमती आराधना शुक्ला, जनपद अध्यक्ष श्रीमती दिनेश्वरी नेताम, अनिल वाधवानी (अध्यक्ष सिक्ख एवं सिंधी समाज नगरी) मनोज प्रजापति (अधिवक्ता नगरी), पत्रकार उत्तम साहू,राजू पटेल, राजेश तिवारी (योग प्रशिक्षक नगरी) तथा राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भावना बहन, ब्रह्माकुमारी मुलेश्वरी बहन सहित संस्था के भाई-बहन व नगर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए योग का सत्र प्रात: 6:00 बजे से शुरू हुआ। पारंपरिक तरीके से कार्यक्रम की शुरुआत परमात्मा की स्मृति में दीप प्रज्वलित करके किया गया।तत्पश्चात् ब्रह्माकुमारी बहनों ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से करके ईश्वरीय चिन्ह भेंट किया। पिताम्बर भाई ने राजयोग थीम पर आधारित गीत गाया।
श्री राजेश तिवारी द्वारा योगासन व प्राणायाम कराया गया। तत्पश्चात राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भावना बहन ने योग का महत्व बताते हुए कहा कि किसी भी कार्य की सफलता हमारे अच्छे स्वास्थ्य पर निर्भर करता है शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ हमें अपने आत्मा की स्वस्थता पर भी ध्यान देना जरूरी होगा क्योंकि एक स्वस्थ मन अस्वस्थ शरीर को चला सकता है परंतु अस्वस्थ मन को स्वस्थ शरीर चलाने में सक्षम नहीं होता। परमात्मा का वास्तविक परिचय प्राप्त करके ईश्वरीय स्मृति में स्थित रहना ही राजयोग है मन को प्रसन्न करने वाला ही यथार्थ योग है इस व्यस्ततम जीवन शैली में कुछ समय अपने लिए निकाल कर योग अवश्य करना चाहिए। योग हमारे प्राचीन परंपरा की अमूल्य देन है इस गौरवशाली विद्या को आज सारा विश्व अपना रहा है अतः शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए राजयोग बेहद आवश्यक है राजयोग से हमें ज्ञान, सुख, शांति, प्रेम, आनंद, पवित्रता व शक्ति की प्राप्ति होती है। राजयोग हमें ऊर्जावान बनाता है जो हमारे जीवन शैली को बदलकर नव चेतना का संचार करता है।
इसी तारतम्य में श्रीमती आराधना शुक्ला जी ने कहा हम अपने दैनिक दिनचर्या में से 15-20 मिनट समय निकालकर योग अवश्य करें जिससे जीवन की जटिलताओं व बीमारियों से मुक्त रह सकेंगे प्राचीन समय में ऋषि मुनि लंबी आयु का जीवन जीते थे जबकि उस समय में एडवांस टेक्नोलॉजी नहीं थी यह सब केवल योग से संभव था। श्रीमती दिनेश्वरी नेताम ने सभी से योगाभ्यास करने की अपील करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। श्री मनोज प्रजापति ने ब्रह्मकुमारी बहनों का आभार जताते हुए कहा ब्रह्माकुमारी बहने द्वारा योग के साथ-साथ जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु सराहनीय कार्य किया जाता है इस योग को हमें अपने जीवन में अवश्य अपनाना चाहिए। श्री उत्तम साहू जी ने कहा कि योग आज के परिवेश की नितांत आवश्यकता है योग शरीर और मन के संतुलन को बनाए रखता है इसलिए योग को अपने जीवन में शामिल करना बेहद जरूरी है। श्री राजेश तिवारी जी ने कहा कि योग, प्राणायाम करने से हमारा शरीर स्वस्थ, बलवान व ऊर्जावान बनता है हमें नित्य योग्य अभ्यास अवश्य करना चाहिए। निशा बहन ने कार्यक्रम का संचालन किया। सभी भाई बहनों ने योग, आसन, प्राणायाम व मेडिटेशन का भरपूर आनंद उठाया।

